Tanmay Bhat Net Worth: भारत में अब डिजिटल क्रिएटर्स बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स को हर एक फील्ड में बराबरी की टक्कर दे रहे हैं. फिर चाहे मामला पॉपुलैरिटी का हो या फिर कमाई का हो. हाल ही में MyJar ब्लॉग की जानकारी के आधार पर टेक इन्फॉर्मर की तरफ से भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में कैरीमिनाटी और समय रैना को पीछे छोड़ते हुए कॉमेडियन तन्मय भट्ट सबसे टॉप पर विराजमान है. इसका साफ मतलब है कि तन्मय भट्ट भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. चलिए जानते हैं कि तन्मय भट्ट की कुल संपत्ति कितनी है?
तन्मय भट्ट की नेटवर्थ
टेक इन्फॉर्मर की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट के अनुसार, कॉमेडियन तन्मय भट्ट की कुल संपत्ति 665 करोड़ रुपये है. मालूम हो कि तन्मय भट्ट को उनके अनोखे कॉमेडी कंटेंट, पॉडकास्ट और ब्रांड कोब्रेशन के लिए पहचाना जाता है. इस लिस्ट में तन्मय भट्ट जहां टॉप पर हैं, वहीं समय रैना, गौरव चौधरी, कैरी मिनाटी और भुवन बाम भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter-1 ने 4 दिन में तोड़ा 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, लिस्ट में Lokah और OG शामिल
ये हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट
- तन्मय भट्ट: 665 करोड़ रुपये
- टेक्निकल गुरुजी: 356 करोड़ रुपये
- समय रैना: 140 करोड़ रुपये
- कैरी मिनाटी: 131 करोड़ रुपये
- बीबी की वाइन्स: 122 करोड़ रुपये
- अमित भड़ाना: 80 करोड़ रुपये
- ट्रिगर्ड इंसान: 65 करोड़ रुपये
- ध्रुव राठी: 60 करोड़ रुपये
- रणवीर अल्लाहबादिया: 58 करोड़ रुपये
- सौरव जोशी: 50 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘तुम गाली…’ तान्या मित्तल से भिड़ीं फरहाना भट्ट, जीशान कादरी को बताया ‘चमचा’
तन्मय भट्ट कौन हैं?
मालूम हो कि तन्मय भट्ट यूट्यूब के कोई नॉर्मल कॉमेडियन नहीं हैं, उन्होंने ही कॉमेडी ग्रुप ऑल इंडिया बकचोद (AIB) की स्थापना की. इसके अलावा, वो अपने दिलचस्प पॉडकास्ट के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, तन्मय शो होस्टिंग, कॉमेडी स्केचिंग, और बड़े क्रिएटर्स के साथ क्लोब्रेशन के लिए भी जाने जाते हैं. इसके साथ ही वह ब्रांड पार्टनरशिप, लाइव इवेंट और मर्चेंडाइज बिजनेस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. इन सभी जगहों से तन्मय भट्ट काफी अच्छी खासी कमाई करते हैं.