Friday, 12 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

2 घंटे 10 मिनट की ये साधारण सी दिखने वाली फिल्म की कहानी घुमा देगी दिमाग, IMDb पर 8.3 रेटिंग

South Indian Film Hindi Dubbed: इस वीकेंड पर घर बैठे सस्पेंस, डार्क कॉमेडी, हाइजैक वाला कॉन्सेप्ट और एक दर्दनाक ट्रेजेडी से भरपूर ये माइंड-ब्लोइंग फिल्म जरूर देखें। चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

साउथ की साधारण सी दिखने वाली ये फिल्म की कहानी है शानदार
शानदार है फिल्म की कहानी

South Indian Film Hindi Dubbed: अगर आप भी इस वीकेंड पर घर बैठे फिल्में और सीरीज देखना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक माइंड-ब्लोइंग फिल्म है। जिसकी शुरुआत काफी धीमी होती है, लेकिन धीरे-धीरे साधारण सी दिखने वाली ये फिल्म आपके दिमाग को पूरी तरह से घुमा देगी। फिल्म में आपको सस्पेंस, डार्क कॉमेडी, हाइजैक वाला कॉन्सेप्ट और एक दर्दनाक ट्रेजेडी देखने को मिलेगी। इस फिल्म का दम इसी बात से लगा लीजिए कि इसे IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है। तो चलिए आपको इस फिल्म और उसकी कहानी से रूबरू करवाते हैं।

क्या है फिल्म का नाम?

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो एक तमिल फिल्म है, जिसका नाम ‘अरुवी’ है। पहली नजर में आपको ये फिल्म एक बिलो-एवरेज लगेगी, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी, ये आपके दिमाग पर अपना कब्जा कर लेगी। साधारण सी दिखने वाली फिल्म की कहानी मकड़ी के जाल की तरह आपको खुद में उलझा देगी। वहीं, जब फिल्म का असली ट्विस्ट आएगा तो आपका भी मुंह खुला रह जाएगा।

यह भी पढ़ें: 24 साल इस फिल्म ने तोड़ा था ‘हम आपके हैं कौन’ का रिकॉर्ड, ब्लॉकबस्टर बनी थी ये लव स्टोरी

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक फ्लैशबैक स्टोरी के साथ होती है, जिसमें एक ‘अरुवी’ नाम की लड़की के बचपन के बारे में दिखाया जाता है, जिसके किशोरावस्था में किसी वजह से अपने परिवार को छोड़कर उनसे दूर रहना पड़ता है। इसके बाद फिल्म में लड़की की कहानी को आगे दिखाया जाता है कि वह अपने माता-पिता से अलग एक किन्नर दोस्त के साथ रहती है। एक दिन अचानक ये लड़की अपने किन्नर दोस्त के साथ एक टीवी चैनल के स्टूडियो में चली जाती है। इसके बाद आ फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदल जाती है।

यहां देख सकते हैं फिल्म

इस बेहतरीन फिल्म को आप बिल्कुल फ्री Goldmines Action Heroes यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस फिल्म को अरुण प्रभु ने डायरेक्टर किया है। वहीं फिल्म में अरुवी का किरदार एक्ट्रेस अदिति बालन ने निभाया है। अदिति बालन के साथ इस फिल्म में प्रदीप एंथोनी, लक्ष्मी गोपालस्वामी और कविता भारते ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

First published on: Sep 12, 2025 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.