Tamil Actor Accident: तमिल के मशहूर अभिनेता एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। अभिनेता तमिलनाडु के कल्लाकुरिची अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। हादसे में उनकी लग्जरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि उन्हें गहरी चोटें नहीं आई हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता के एक्सीडेंट की वीडियो भी वायरल हो रही है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर हम किस अभिनेता की बात कर रहे हैं।
लग्जरी कार हुई क्षतिग्रस्त
तमिल के एक्टर जीवा अपनी पत्नी सुप्रिया के साथ तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जा रहे थे। इसी बीच उनकी लग्जरी कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। जीवा की बैरिकेड से टकरा गई। जानकारी के अनुसार एक्टर और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को मोबाइल फोन में कैद कर लिया। इसके बाद वीडिया इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई। इसी बीच जीवा को मौजूदा लोगों की टिप्पणियों पर गुस्से में प्रतिक्रिया करते भी देखा गया। इसके बाद वह और उनकी पत्नी सुप्रिया नई कार में मौके से चले गए।
Actor #Jeeva met with a car accident at #Kallakurichi.
Fortunately, despite severe damage to the car, both Jiva and his wife escaped without any injury. pic.twitter.com/bQ5KY88aXM
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 11, 2024
यह भी पढ़ें: साउथ के सुपरस्टार ने फैंस का जीता दिल, शाहरुख खान के छुए पैर; यूजर्स बोले- वाह क्या संस्कार हैं…
साउथ सिनेमा पर राज करते हैं जीवा
मुख्य तौर पर जीवा तमिल सिनेमा में अभिनय करते हैं। जीवा ने साल 2003 में आसाई आसैयाई से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद से एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल जीवा नीथाने एन पोनवसंथम, एंड्रेंड्रम पुन्नागई, कलाकलाप्पु 2 जैसी अपनी फिल्मों के साथ साउथ सिनेमा पर राज कर रहे हैं। वह बॉलीवुड का भी हिस्सा रह चुके हैं। फिल्म ’83’ में उन्होंने क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत की भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: काजोल ने शेयर किया ‘दिलवाले’ की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा, जान बचाने पर कैसे शाहरुख बन गए थे एक्ट्रेस के दिवाने