Taher Shabbir Become Father: टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके पॉपुलर एक्टर ताहिर शब्बीर के घर खुशियों ने दस्तक दी है। ताहिर के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। इस गुड न्यूज को एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है। शादी के 4 साल बाद एक्टर की वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है और दोनों इन दोनों पेरेंट्स हुड एन्जॉय कर रहे हैं।
बेटे की दिखाई झलक
बता दें कि ताहिर की वाइफ ने एक महीने पहले बेटे को जन्म दिया था, मगर अब एक्टर ने अपने नन्हें राजकुमार की एक प्यारी सी झलक दिखाते हुए ये खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है। फोटो में न्यू बॉर्न बेबी की उंगली पकड़े एक्टर दिख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बेस्ट मोड ऑन।’
यह भी पढ़ें: एक और एक्ट्रेस का हॉट इंटीमेट वीडियो ऑनलाइन लीक, बोल्ड सीन में पार की मर्यादा, अब लोगों पर निकाली भड़ास
शादी के 4 साल बाद बने पापा
37 साल के ताहिर शादी के 4 साल बाद पिता बने हैं, उन्होंने साल 2020 में फैशन डिजाइनर अक्षिता गांधी से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद ताहिर और अक्षिता ने अपने पहले बच्चे का दुनिया में वेलकम किया है। दोनों माता-पिता बनकर काफी खुश हैं और इस नए फेज को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। ताहिर अक्सर सोशल मीडिया पर अक्षिता के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करते रहते हैं।
इन शोज-फिल्मों में आए नजर
ताहिर शब्बीर ने टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है और लोग उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी करते हैं। ‘बेपनाह’, ‘निशा और उसके कजन्स’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘ फैन’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’, ‘बाईपास रोड’, ‘गिल्टी’, ‘इति: कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर’ जैसे फिल्मों में अहम रोल में दिखे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘नीचे पहनना भूल गई…’, बोल्डनेस दिखाने के चक्कर में ट्रोल हुई मलाइका अरोड़ा, यूजर्स ले रहे मजे