TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘कल जब कभी मैं जाऊं…’ शेफाली जरीवाला के निधन के बाद ऐसा क्यों बोले Suyyash Rai?

Suyyash Rai: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के तीन दिन बाद टेलीविजन एक्टर सुयश राय ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने जाने की बात लिखी है। आइए जानते हैं कि आखिर अचानक क्यों सुयश ने इतनी बड़ी बात लिखी है।

सुयश राय (Image Credit: Instagram)
Suyyash Rai: शेफाली जरीवाला के निधन से टीवी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और उनकी अचानक मौत से उनकी फैमिली, फ्रेंड सब लोग दुखी हैं। मगर इस बीच जिस तरह से शेफाली की अंतिम संस्कार की रस्मों के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, उससे हर कोई निराश है। वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा और टीना दत्ता समेत कई स्टार्स ने इसे लेकर पैपराजी को फटकार लगाई है। शेफाली के निधन के 3 तीन बाद टीवी एक्टर सुयश राय ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने जाने की बात लिखी है। आइए जानते हैं कि अचानक सुयश ने ऐसी पोस्ट क्यों सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। यह भी पढ़ें:The Traitors: फिनाले की रेस से बाहर होंगे ये 5 कंटेस्टेंट्स, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल? सुयश राय ने क्यों लिखी अपने जाने की बात? टेलीविजन एक्टर सुयश राय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कल जब कभी मैं जाऊं... तो मुझे रहने देना... मुझे... मेरे घर वालों को... मुझे प्यार करने वालों को ऐसे ही रहने देना... और अगर तुम मुझे प्यार करने वालों में से हो.... तो आना, जरूर आना... लेकिन कैमरा घर रहने देना।'

इंसानियत-ईमान सब बेच खाया 

सुयश राय ने अपनी इस पोस्ट में कैप्शन में बताया है कि उन्होंने ये सब कब लिखा था। एक्टर ने लिखा, 'मैंने यह तब लिखा था जब सिड हमें छोड़कर चला गया था और मुझे नहीं पता कि मैं क्यों सोच रहा था कि मीडिया को एहसास होगा कि उन्होंने उसकी मां और शहनाज के साथ क्या किया लेकिन नहीं... मैं गलत था !! हमारा मीडिया इतने लंबे समय से चुप है...'

मीडिया पर भड़के एक्टर 

सुयश राय ने आगे मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, 'हर जगह वीडियो देख रहे हैं, जहां ये मीडिया वाले परिवार के पीछे भाग रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है ?? सच में ??? "कैसा लग रहा है आपको" ??? इंसानियत... ईमान...सब बेच खाया है, शर्म आनी चाहिए आप लोगों को।' यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की मौत का सच आया सामने, जानें डॉक्टर्स ने क्या बताई वजह

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.