‘जाट’ में सनी देओल को मिले कितने पैसे, फिल्म के स्टारकास्ट की फीस रिवील
Jaat Cast Fee
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। इसकी स्टार कास्ट को भी उनके दमदार रोल के लिए अच्छी-खासी रकम दी गई है। खासकर सनी देओल की फीस ने सभी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म के स्टार्स ने इस प्रोजेक्ट के लिए कितनी रकम वसूली है।
सनी देओल
फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल ने ‘जाट’ में अपने जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स हैं। एक्टर के रोल के लिए 50 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली है। 200 करोड़ के बजट में से अकेले 50 करोड़ सनी पाजी के हिस्से आए हैं। ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।
रणदीप हुड्डा
फिल्म में लीड विलेन राणातुंगा का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनकी मौजूदगी से साफ है कि वह सनी देओल को टक्कर देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
सैयामी खेर
फिल्म में सैयामी खेर एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में उनका रोल काफी दमदार दिखाया गया है। उन्हें इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है।
विनीत कुमार सिंह
विनीत कुमार सिंह फिल्म में राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) के भाई का किरदार निभा रहे हैं। उनकी खतरनाक इमेज और एक्टिंग के लिए उन्हें 1 से 2 करोड़ रुपये की फीस मिली है।
यह भी पढ़ें: Sonu Sood की वाइफ सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, चकनाचूर हुई कार
राम्या कृष्णन
फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवगामी देवी का किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णन ‘जाट’ में वसुंधरा के रोल में नजर आएंगी। इसके लिए उन्हें 70 लाख रुपये की फीस चार्ज की है।
जगपति बाबू
साउथ के फेमस एक्टर जगपति बाबू फिल्म में सीबीआई ऑफिसर सत्यमूर्ति की भूमिका निभा रहे हैं। इस किरदार के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये फीस मिली है।
रेजिना कैसेंड्रा
फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा का भी अहम रोल है। ट्रेलर में उनकी झलक देखने को मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस फिल्म के लिए 80-90 लाख रुपये की फीस दी गई है।
यह भी पढ़ें: ‘कॉमेडी के नाम पर गाली देना…’, कुणाल कामरा विवाद पर क्या बोलीं कंगना रनौत?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.