सनी देओल की ‘जाट’ ने 4 दिन में 9 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड्स, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम?
बॉलीवुड एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज के चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। फिल्म ने न केवल दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, बल्कि उसने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं। इस लेख साल 2025 में रिलीज हुई 9 फिल्में हैं जिनके रिकॉर्ड को ‘जाट’ ने अपने शानदार प्रदर्शन से पीछे छोड़ दिया है।
‘जाट’ का चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर चार दिन हो गए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपये कमाकर खाता खोला था। दूसरे दिन 7 करोड़ और तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं रविवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो चुका है। अब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं।
‘जाट’ ने तोड़े इन 9 फिल्मों के रिकॉर्ड्स
1. देवा: सनी देओल की ‘जाट’ ने ‘देवा’ जैसी बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा है। यह फिल्म पिछले महीने रिलीज मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म ने चार दिनों में 33.9 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘जाट’ ने इसे पार कर लिया है और अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर है।
2. द डिप्लोमैट: एक और हिट फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को भी सनी देओल की फिल्म ने पछाड़ दिया है। इस फिल्म ने पहले चार दिनों में 35.9 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन ‘जाट’ ने इसे भी पार कर लिया।
3. आजाद: सनी देओल की फिल्म ने ‘आजाद’ को भी पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई है। ‘आजाद’ ने 6.35 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन ‘जाट’ ने इसे बहुत आसानी से पार कर लिया है।
4. इमरजेंसी: फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सनी देओल की फिल्म ने चार दिनों में ही पीछे छोड़ दिया। ‘इमरजेंसी’ ने 18.35 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन ‘जाट’ ने इसे तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
5. लवयापा: ‘लवयापा’ ने 6.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन ‘जाट’ ने इसे भी पछाड़ते हुए अपने रिकॉर्ड को और बेहतर किया।
6. फतेह: फिल्म ‘फतेह’ ने 13.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब सनी देओल की फिल्म के मुकाबले कम नजर आ रहा है।
7. बैडऐस रविकुमार: ‘बैडऐस रविकुमार’ ने 8.38 करोड़ की कमाई की थी। अब सनी देओल की फिल्म ने आसानी से पार किया।
8. मेरे हस्बैंड की बीवी: यह फिल्म पहले चार दिनों में 10.31 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी थी। लेकिन ‘जाट’ ने इसे भी पीछे छोड़ दिया है।
9. क्रेजी: आखिरी फिल्म ‘क्रेजी’ ने 13.99 करोड़ का कलेक्शन किया था। सनी देओल की फिल्म ने इसे भी पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना ली है।
साल 2025 की फिल्मों को 'जाट' ने पछाड़ा
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने चार दिनों में ही इन सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए एक नई मील का पत्थर स्थापित किया है। बता दें कि ये सभी फिल्में साल 2025 में ही रिलीज हुई हैं। वहीं सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नई सफलता की कहानी बन गई है और दर्शक अब इस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हैं। यह साबित करता है कि सनी देओल की स्टार पावर आज भी किसी से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: मधुबाला की बीमारी से कैसी हो गई थी हालत? बताते हुए बहन के निकले आंसू
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.