Sunita Ahuja on Govinda Affair Rumor: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में अफवाह उड़ी थी कि गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी 37 साल पुरानी शादी को तोड़ रहे हैं. इसके साथ ही अफवाह थी कि गोविंदा का किसी यंग मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है. सुनीता आहूजा ने हाल ही में इन सभी अफवाहों पर खुलकर बात की है. साथ ही कहा कि जो व्यक्ति अच्छी औरत को दुख देगा, वह कभी खुश नहीं रह सकता है. चलिए जानते हैं कि सुनीता आहूजा ने और क्या कुछ कहा है?
अफेयर की अफवाहों से दुख होता है…
सुनिता अहूजा ने संभावना सेठ के साथ अपना नया व्लॉग अपलोड कर दिया है. इस व्लॉग में सुनिता अहूजा से संभावना सेठ ने उनकी प्राइवेट लाइफ को लेकर कई सवाल किए. इसी में उन्होंने गोविंदा के अफेयर को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में सुनिता ने कहा कि वो ये मानती हैं कि गोविंदा के अफेयर की अफवाहें सुनी हैं, जिसकी वजह से वह कई बार दुखी भी हुई हैं. अगर उन्होंने गोविंदा को कभी भी धोखा देते हुए पकड़ा, तो वो सबसे पहले मीडिया को इसके बारे में बताएंगी.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: देवी मां की भक्ति में लीन हुए पवन सिंह, ‘लामी लामी केश’ हुआ वायरल
मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर पर क्या बोलीं सुनीता?
वहीं, सुनिता ने मराठा एक्ट्रेस के साथ गोविंदा के अफेयर को लेकर कहा कि आज आजकल ऐसा होता है कि जो लड़कियां इंडस्ट्री में काम करने आती हैं, उनको शुगर डैडी की आदत होती है। कई लड़कियां सोचती हैं कि इससे उनका घर चल जाएगा, पॉकेट मनी मिल जाएगी। जब तक मैं ना पकड़ूं, लेकिन अगर पकड़ लिया तो फिर… मेरे पास सनी देओल का हाथ है, जो 5 किलो का है.
यह भी पढ़ें: OG Box Office Collection Day 5: आधी से भी कम हुई ‘ओजी’ की कमाई, पवन कल्याण ने 5 दिन में तोड़ा 5 फिल्मों का रिकॉर्ड
परिवार हमें साथ नहीं देखना चाहता…
सुनीता ने कहा कि परेशानी ये है कि गोविंदा के परिवार में लोग हैं जो उन्हें साथ में नहीं देखना चाहते हैं. वो लोग सोचते हैं कि आखिर हमारा परिवार इतना खुश क्यों है, जबकि उनके खुद के बीवी बच्चे मर गए हैं। इसके साथ ही सुनीता ने कहा कि आज मेरा फ्रेंड सर्कल नहीं है, मेरे बच्चे ही मेरे दोस्त हैं। सुनीता ने आगे कहा कि वो और गोविंदा 15 साल से अलग घर में रह रहे हैं, लेकिन उनका घर पर आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा, ‘जो अच्छी औरत को दुख देगा, वो कभी सुखी नहीं रहेगा, बेचैन रहेगा.’