Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

सुपरस्टार की वाइफ, जिसने पति के लिए छोड़ी मॉर्डन लाइफ, सीखी कुकिंग; अकेले मनाती हैं बर्थडे

Sunita Ahuja and Govinda: सुपरस्टार की बीवी ने पति के लिए मॉर्डन लाइफ को छोड़ सिंपल लाइफ चुनी। वहीं आज वो अपना बर्थडे अकेले मनाती हैं। आइए आपको भी उनकी लाइफ से जुड़ी खास बातें बताते हैं।

Sunita Ahuja and Govinda: बॉलीवुड स्टार्स की कामयाबी के पीछे कहीं ना कहीं उनके बीवियों का हाथ होता है। भले ही उनकी पत्नियों का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन ना हो लेकिन इसके बाद भी वो उनकी लाइफ के बारे में अच्छे से समझती हैं। आज हम जिस सुपरस्टार की बीवी की बात करने जा रहे हैं वो फिलहाल सुर्खियों में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनके तलाक की अफवाहें फैल रही हैं। जी हां सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की वाइफ सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में कर्ली टेल्स के इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर सुनीता ने क्या कुछ कहा? यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ के बाद एक और शॉकिंग एविक्शन, इस टॉप कंटेस्टेंट का कटा पत्ता!

मॉडर्न लाइफ छोड़ चुनी सिंपल लाइफ

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो गए हैं। अक्सर दोनों हर इवेंट में साथ देखा जाता है। वहीं सुनीता ने कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बताया कि गोविंदा की वजह से मैंने अपनी मॉर्डन लाइफ को छोड़ सिंपल लाइफ को अपनाया है।

गोविंदा बुलाते थे टॉमबॉय

सुनीता ने कहा, 'जब दोनों की शादी हुई थी तो उन दोनों की ज्यादा बनती नहीं थी। मैं पहले बॉब कट में रहती थी और अक्सर गोविंदा हंसते हुए मुझे कहते थे कि मैं टॉमबॉय जैसी दिखती हूं। इसके बाद मैंने अपने बाल बढ़ाए। मैंने अपने बालों में तेल लगाना शुरू किया और मेरे बाल घुटनों तक बढ़ गए थे।'

क्यों मनाती हैं अकेले जन्मदिन?

सुनीता ने आगे बताया कि वो अपना जन्मदिन 12 सालों से अकेले मना रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपना जन्मदिन दूसरों के साथ मनाने के बजाय अकेले मनाना पसंद करती हूं। मैंने अपनी जिंदगी के आधे साल अपने बच्चों और परिवार को दिए अब मैं खुद के लिए जीना चाहती हूं।' उन्होंने कहा, 'जन्मदिन पर मैं अपने दिन की शुरुआत मंदिर या गुरुद्वारा में माथा टेक कर करती हूं।' यह भी पढ़ें: Prajakta Koli के वेडिंग लुक पर फैंस हुए फिदा, वकील की दुल्हन बनीं ‘कंटेंट क्वीन’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.