Sunidhi Chauhan: समय-समय पर फिल्मी दुनिया के स्टार्स इंडस्ट्री को लेकर बात करते रहते हैं। इस दौरान कई ऐसी बातें सामने आ जाती हैं, जिनके बारे में हम शायद ही कभी सोचते या बात करते हैं। इस वक्त मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सुनिधि ने बॉलीवुड म्यूजिक माफियाओं पर बात करते हुए कहा कि ये एक ऐसी जीत है, जिससे आप चाह कर भी बच नहीं पाएंगे।
क्या बॉलीवुड माफिया इंडस्ट्री की चीजों पर काबू रखता है?
सुनिधि चौहान देश की जानी-मानी सिंगर है। फिल्मी इंडस्ट्री में उन्होंने बेशुमार गानों को अपनी आवाज दी हैं, जिसके चलते आज वो सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली सिंगर्स में से एक हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड माफिया इंडस्ट्री की चीजों पर काबू रखता है। तब इसका जवाब देते हुए सुनिधि ने राज शमनी से कहा कि आप कही भी जाएं ये आपको हर जगह मिलेगा, क्योंकि ये हर जगह मौजूद है। ये एक ऐसी चीज, जिससे आप बच नहीं पाओगे और आपको बस अपना काम करना है। हां अगर आपको भी चीजें ठीक करनी हैं, तो इसमें शामिल हो जाएं।
View this post on Instagram
क्या बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते?
इसके आगे सुनिधि से पूछा गया कि क्या कभी ऐसा होता है कि बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते? इसका जवाब देते हुए सिंगर ने कहा कि हां, मुझे कई फिल्मों के लिए भुगतान नहीं किया गया है। आज भी वो मुझसे पूछते रहते हैं। सुनिधि ने आगे कहा कि मैं उन गानों के लिए पैसे नहीं लेती, जिनके लिए मुझे लगता है कि इसके लिए पैसे लेने की जरूरत नहीं है। सिंगर ने कहा कि कुछ जगहों पर मैं मदद करना चाहती हूं इसलिए मैं अपनी फीस बताती हूं और गाना गाती हूं।
View this post on Instagram
आप किसी को ठेस नहीं पहुंचा सकते- सुनिधि
इतना ही नहीं बल्कि सिंगर ने आगे कहा कि कुछ भी हो, लेकिन आप किसी के भी अहंकार को ठेस नहीं पहुंचा सकते। इस दुनिया में बहुत सारे लोग हैं और हर कोई एक जैसा नहीं सोचता है। कोई भी ये नहीं महसूस कर सकता कि आप क्या फील कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Aishwarya Rai की वो को-स्टार? जिन्होंने TV के लिए छोड़ा बॉलीवुड, फिर एक ही शो से बन गईं स्टार