Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

Sunflowers Were the First Ones To Know ने Oscars 2025 के लिए किया क्वालीफाई, जानें फिल्म में क्या है खास

Sunflowers Were the First Ones Oscars 2025: 'फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो' ने कान्स 2024 में अवॉर्ड जीता है। इसके बाद इस फिल्म ने Oscars 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

Sunflowers Were the First Ones Oscars 2025
Sunflowers Were the First Ones Oscars 2025

Sunflowers Were the First Ones Oscars 2025: चिदानंद एस नाइक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ ने Oscars 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के कैटागरी में जगह दी गई है। इस फिल्म को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) ने बनाया है।

‘कान्स 2024’  में जीता अवार्ड

साल 2024 की शुरुआत में कान्स 2024 फिल्म फेस्टिवल के ला सिनेफ सिलेक्शन में शॉर्ट फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ ने पहला अवॉर्ड जीता था। ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ सिर्फ 16 मिनट लंबी फिल्म है। इस कंन्नड़ फिल्म में इंडियन फॉल्क स्टोरी के ट्रेडिशन को बड़े ही सही तरीके से दिखाया गया है।

‘फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ की कहानी

कन्नड़ फिल्म ‘फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसी बुजुर्ग महिला के बारे में है जो मुर्गियां चुराती है। बुजुर्ग महिला की गलतियों की सजा उसके बेटे को मिलती है, जिसका गांव में उठना-बैठना बंद करवा दिया जाता है।

‘कान्स 2024’ के जूरी का फिल्म पर रिएक्शन

कान्स 2024 में ला सिनेफ जूरी ने फिल्म  ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ को बेहतरीन कहानी बता कर इसके डायरेक्शन की तारीफ की थी। जूरी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बोला था, “यह एक ऐसी फिल्म है जो रात की गहराई से हास्य और निर्देशन की गहरी समझ के साथ बनाई गई है। प्रथम पुरस्कार चिदानंद एस नाइक की फिल्म फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो को दिया जाता है।”

 

यह भी पढ़ें: Chunky Panday ने शोरूम के कर्मचारी का खींचा कॉलर, वायरल हो रहे वीडियो की क्या है सच्चाई?

डायरेक्टर चिदानंद ने अपनी फिल्म के बारे में कही बात

‘फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ के डायरेक्टर चिदानंद ने एक प्रेस नोट में कहा था, “जब से मैं याद कर सकता हूं, तब से मैं इस कहानी को बताने की इच्छा रखता हूं। हमारा लक्ष्य इन कहानियों को सिर्फ सुनने का अनुभव नहीं बल्कि उन्हें वास्तव में जीने का अनुभव फिर से बनाना था – एक ऐसा का अनुभव जो मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर के देखने वालों को पसंद आएगा।”

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: विवियन ने इन लोगों को नॉमिनेशन में बनाया हथियार, नाम जान आप भी नहीं करेंगे यकीन

First published on: Nov 04, 2024 09:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.