‘राधाकृष्ण’ फेम ने दर्दनाक हादसे का किया खुलासा, Sumedh Mudgalkar बोले- ‘चेहरा बिगड़ जाता तो…’
Sumedh Mudgalkar- instagram
टीवी के शो 'राधाकृष्ण' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर सुमेध मुदगलकर हाल ही में एक पुराने हादसे का जिक्र किया है। एक्टर ने बताया है कि उन्हें मेंटली और फिजिकली तरह से झकझोर कर रख दिया था। एक इंटरव्यू में सुमेध ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी नाक में गंभीर चोट लगी थी और उस समय उन्हें डर था कि कहीं उनका चेहरा हमेशा के लिए खराब न हो जाए।
कृष्ण की छवि तोड़कर नए रोल में दिखे सुमेध
एक्टर सुमेध मुदगलकर हाल ही में वह वेब सीरीज है जुनून में एक डांसर के किरदार में नजर आए। इस रोल ने उनकी पारंपरिक छवि को चुनौती दी है। सुमेध का कहना है कि उन्होंने हमेशा खुद पर भरोसा किया और दर्शकों की सोच से ज्यादा खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया। लेकिन क्या आपको पता है कि एक इंटरव्यू में सुमेध ने बताया कि नवंबर 2024 में एक शूट के दौरान उनकी नाक में गंभीर चोट लग गई थी। उन्होंने कहा, "उस समय सब कुछ बिखर रहा था। सांस लेना भी मुश्किल हो गया था क्योंकि नाक पूरी तरह बंद थी। मैं सिर्फ मुंह से सांस ले पा रहा था और ठीक से खा-पी भी नहीं सकता था। एक पल को तो लगा कि सब खत्म हो गया है।"
यह भी पढ़ें: Drishyam एक्ट्रेस दोबारा बनीं मां, बेटी को दिया जन्म; Ishita-Vatsal ने फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज
सर्जरी के डर ने झकझोर कर रख दिया था
एक्टर ने शेयर किया कि उन्हें इस बात का डर सताने लगा था कि कहीं उनका चेहरा हमेशा के लिए खराब न हो जाए। उन्होंने कहा, "अगर नाक ठीक नहीं हुई तो सर्जरी करानी पड़ेगी, और मैं नहीं चाहता था कि मेरे चेहरे में बदलाव आए। एक एक्टर के लिए चेहरा बहुत अहम होता है।" एक्टर के लिए चेहरा ही उसकी पहचान होती है। अगर उसके फेस पर कुछ भी हुआ तो उसे बेरोजगार की हालत का भी सामना किया जा सकता है।
कैसे बढ़ाया हौसला?
सुमेध ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनके करीबियों ने उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें सकारात्मक माहौल में रखा। "मेरे आसपास के लोगों ने मेरी चिंता की और मुझे मानसिक रूप से संभालने में मदद की। इसी सहारे मैंने दोबारा खुद पर भरोसा किया।"
यह भी पढ़ें: जासूसी नॉवेल के मशहूर लेखक का निधन, जानें कौन थे Frederick Forsyth?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.