Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के जहन में यह गाना बना हुआ था और अब तो जब से इस गाने ने ऑस्कर अपने नाम किया है यह सबके सिर चढ़ कर बोल रहा है। हर तरफ बस इस गाने के ही बोल गुनगुनाए जा रहे हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी इस गाने का असर हुआ है। जिसको देखो वह इस गाने की धुन गुनगुनाने में लगा हुआ है।
टेस्ला ने बांधा समा (Natu Natu)
अब इस गाने पर सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि गाड़ियां भी नाच रही हैं। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला। ‘नाटू नाटू’ गाने की प्रशंसा करते हुए टेस्ला कार मालिकों ने गाने की धुन पर कार की लाइट्स को ब्लिंक किया। ये टेस्ला कार लाइट शो अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में आयोजित किया गया। Tesla cars के बढ़िया साउंड सिस्टम और बेहतरीन लाइटिंग ने समा बांध दिया। वहां मौजूद लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया, जो खूब वायरल हो रहा है।
.@Teslalightshows light sync with the beats of #Oscar Winning Song #NaatuNaatu in New Jersey 🤩😍
Thanks for all the love. #RRRMovie @Tesla @elonmusk pic.twitter.com/wCJIY4sTyr
— RRR Movie (@RRRMovie) March 20, 2023
2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर नाटू-नाटू ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो पर 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। खुद एसएस राजामौली ने इस वीडियो को अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके खुशी जाहिर की है। उन्होंने न्यू जर्सी की इस परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। आइए देखते हैं उनका यह पोस्ट-
अभी पढ़ें – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Truly overwhelmed by this tribute to #NaatuNaatu from New Jersey !
Thank you @vkkoppu garu, #NASAA, @peoplemediafcy and everyone associated with this incredible and ingenious @Tesla Light Show…:) It was a stunning show. #RRRMovie @elonmusk pic.twitter.com/JKRfTZdvLK
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 21, 2023