Sunday, 24 November, 2024

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस जिसने सुपरस्टार संग शादी करने के लिए बदला धर्म, पति ने दिया धोखा; हुई रहस्यमयी मौत

Bollywood Throwback Story: एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने परिवार का पेट भरने के लिए 13 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम, शादी के बाद मजबूरी में किया काम। हम बात कर रहे हैं श्रीविद्या की जो एक्ट्रेस होने के साथ ही कमाल की डांसर भी थीं।  

Srividya
इमेज क्रेडिट: Google

Bollywood Throwback Stroy: एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने 70 के दशक में सिर्फ 13 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा। तमिल-तेलुगु से लेकर हिंदी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि श्रीविद्या (Srividya) हैं। एक्ट्रेस ने छोटी उम्र में बड़ा नाम किया और सिनेमा जगत का वो नाम बन गईं जो फेमस हो गया। बचपन से ही श्रीविद्या ने मुसीबत झेली और स्ट्रगल करते हुए आगे बढ़ीं। पूरा बचपन गरीबी में बीत गया, और जवानी धोखे में। जब वो छोटी थीं तो पिता बहुत बीमार हो गए, ऐसे में मां को इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए काम करना पड़ा। हालत ऐसी थी कि मां के पास विद्या को दूध पिलाने का भी समय नहीं होता था, और वो रोती-बिलखती रहती थी। घर के हालात देखते हुए विद्या को घर चलाने के लिए काम करना पड़ा।

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया काम

श्रीविद्या का जन्म साल 1953 में चेन्नई में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णमूर्ति था जो तमिल फिल्मों में फेमस कॉमेडियन थे। वहीं मां एमएल वसंतकुमारी कर्नाटक शास्त्रीय गायिका थीं और उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। ऐसे में बचपन से ही श्रीविद्या को ऐसा माहौल मिला जहां एक्टिंग और नृत्य का समावेश था। सिर्फ 13 साल की उम्र में ही श्री विद्या ने अपने घर को चलाने के लिए फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। वो एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं।

Srividya

इमेज क्रेडिट: Google

यह भी पढ़ें: 16 में शादी 18 में तलाक, 13 साल बड़े पति ने बंद कमरे में की थी एक्ट्रेस की पिटाई

नहीं हुआ प्यार मुकम्मल तो उठाया ये कदम

श्रीविद्या ने साल 1975 में साउथ के सुपरस्टार कमल हासन संग काम किया। उसी दौरान उन दोनों के बीच नजदीकियां आई और वो एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन श्रीविद्या की मां को ये रिश्ता पसंद नहीं आया और इस वजह से उनका ब्रेकअप हो गया। प्यार में दिल टूटने के बाद एक्ट्रेस की सुनसान जिंदगी में निर्देशक भारत की एंट्री हुई। दोनों एक दूजे के साथ रहने लगे, लेकिन ये रिश्ता लंबा न चला और वो दोनों अलग हो गए।

Srividya

इमेज क्रेडिट: Google

धर्म बदल की शादी

दो बार दिल टूटने के बाद श्री विद्या की लाइफ में एक बार फिर से प्यार आया और उन्हें एक्टर जॉर्ज थॉमस से इश्क हो गया। हालांकि परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे लेकिन उन्होंने सभी के खिलाफ जाकर धर्म बदला और शादी कर ली। शादी के बाद वो एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं लेकिन पति ने तंगहाली का हवाला देकर जबरन उनसे काम करवाया। पति ने धोखा दिया और सारी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली।

Srividya

इमेज क्रेडिट: Google

श्रीविद्या ने अपने पति को तलाक दे दिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया। हालांकि वो केस तो जीत गईं, लेकिन अंदर से पूरी तरह से टूट गईं। हमेशा स्ट्रगल करने वाली एक्ट्रेस की साल 2006 में 53 साल की उम्र में  दर्दनाक मौत हो गई, हालांकि उनकी मौत के बारे में स्पष्ट नहीं है कि वो कैसे हुई।

यह भी पढ़ें: सिंगर जिसके पास बची थीं कुछ महीनों की जिंदगी!

First published on: Aug 14, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.