Bollywood Throwback Stroy: एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने 70 के दशक में सिर्फ 13 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा। तमिल-तेलुगु से लेकर हिंदी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि श्रीविद्या (Srividya) हैं। एक्ट्रेस ने छोटी उम्र में बड़ा नाम किया और सिनेमा जगत का वो नाम बन गईं जो फेमस हो गया। बचपन से ही श्रीविद्या ने मुसीबत झेली और स्ट्रगल करते हुए आगे बढ़ीं। पूरा बचपन गरीबी में बीत गया, और जवानी धोखे में। जब वो छोटी थीं तो पिता बहुत बीमार हो गए, ऐसे में मां को इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए काम करना पड़ा। हालत ऐसी थी कि मां के पास विद्या को दूध पिलाने का भी समय नहीं होता था, और वो रोती-बिलखती रहती थी। घर के हालात देखते हुए विद्या को घर चलाने के लिए काम करना पड़ा।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया काम
श्रीविद्या का जन्म साल 1953 में चेन्नई में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णमूर्ति था जो तमिल फिल्मों में फेमस कॉमेडियन थे। वहीं मां एमएल वसंतकुमारी कर्नाटक शास्त्रीय गायिका थीं और उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। ऐसे में बचपन से ही श्रीविद्या को ऐसा माहौल मिला जहां एक्टिंग और नृत्य का समावेश था। सिर्फ 13 साल की उम्र में ही श्री विद्या ने अपने घर को चलाने के लिए फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। वो एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं।
यह भी पढ़ें: 16 में शादी 18 में तलाक, 13 साल बड़े पति ने बंद कमरे में की थी एक्ट्रेस की पिटाई
नहीं हुआ प्यार मुकम्मल तो उठाया ये कदम
श्रीविद्या ने साल 1975 में साउथ के सुपरस्टार कमल हासन संग काम किया। उसी दौरान उन दोनों के बीच नजदीकियां आई और वो एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन श्रीविद्या की मां को ये रिश्ता पसंद नहीं आया और इस वजह से उनका ब्रेकअप हो गया। प्यार में दिल टूटने के बाद एक्ट्रेस की सुनसान जिंदगी में निर्देशक भारत की एंट्री हुई। दोनों एक दूजे के साथ रहने लगे, लेकिन ये रिश्ता लंबा न चला और वो दोनों अलग हो गए।
धर्म बदल की शादी
दो बार दिल टूटने के बाद श्री विद्या की लाइफ में एक बार फिर से प्यार आया और उन्हें एक्टर जॉर्ज थॉमस से इश्क हो गया। हालांकि परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे लेकिन उन्होंने सभी के खिलाफ जाकर धर्म बदला और शादी कर ली। शादी के बाद वो एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं लेकिन पति ने तंगहाली का हवाला देकर जबरन उनसे काम करवाया। पति ने धोखा दिया और सारी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली।
श्रीविद्या ने अपने पति को तलाक दे दिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया। हालांकि वो केस तो जीत गईं, लेकिन अंदर से पूरी तरह से टूट गईं। हमेशा स्ट्रगल करने वाली एक्ट्रेस की साल 2006 में 53 साल की उम्र में दर्दनाक मौत हो गई, हालांकि उनकी मौत के बारे में स्पष्ट नहीं है कि वो कैसे हुई।
यह भी पढ़ें: सिंगर जिसके पास बची थीं कुछ महीनों की जिंदगी!