Saturday, 20 December, 2025

---विज्ञापन---

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर का निधन, 225 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

Actor Srinivasan Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन का आज निधन हो गया है. उन्होंने 69 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली.

Actor Srinivasan Death_
Actor Srinivasan Death

Actor Srinivasan Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के फेमस और दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन का आज निधन हो गया है. साउथ की 225 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एक्टर श्रीनिवासन ने 69 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. श्रीनिवासन एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन राइटर और डायरेक्टर भी थे. उनके निधन की खबर से पूरी मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि उनके आखिरी समय में उनके साथ उनकी पत्नी विमला थीं.

श्रीनिवासन का निधन

जानकारी के अनुसार, एक्टर श्रीनिवासन का निधन 20 दिसंबर को त्रिपुनिथुरा तालुक अस्पताल में हुआ. वे लंबे समय से इसी अस्पताल से अपना इलाज करवा रहे थे, यहां उनका डायलिसिस होता था. शनिवार की सुबह भी श्रीनिवासन इस अस्पताल में अपना डायलिसिस कराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन जैसे ही वे त्रिपुनिथुरा पहुंचे, उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद तुरंत उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन अंत में उन्होंने दम तोड़ दिया. इस दौरान उनकी पत्नी विमला उनके साथ ही थीं.

48 साल का एक्टिंग करियर

श्रीनिवासन अपने पीछे रोती हुई पत्नी विमला और बेटे विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन को छोड़ कर गए हैं. इसके साथ ही श्रीनिवासन ने अपने 48 साल के एक्टिंग करियर और 225 से अधिक बेहतरीन फिल्मों का खजाना भी छोड़ दिया है. उन्होंने फिल्म जगत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

यह भी पढ़ें: Bharti Singh Net Worth: पति हर्ष लिम्बाचिया से कितनी अमीर हैं भारती सिंह? जानें कमाई और एसेट्स

श्रीनिवासन फिल्मी सफर

श्रीनिवासन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म ‘मणिमुझक्कम’ से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘सनमानसुल्लावरक्कू समाधानम’, ‘गांधीनगर 2 स्ट्रीट’, ‘नादोडिक्कट्टू’, ‘पत्तनप्रवेशम’, ‘वरवेलपु’, ‘संदेसम’, ‘मिधुनम’, ‘मझयेथम मुनपे’, ‘अज़ाकिया रावनन’, ‘कथा परायम्पोल’, और ‘नजन प्रकाशन’ जैसी हिट में काम किया.

First published on: Dec 20, 2025 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.