Actor Srinivasan Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के फेमस और दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन का आज निधन हो गया है. साउथ की 225 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एक्टर श्रीनिवासन ने 69 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. श्रीनिवासन एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन राइटर और डायरेक्टर भी थे. उनके निधन की खबर से पूरी मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि उनके आखिरी समय में उनके साथ उनकी पत्नी विमला थीं.
श्रीनिवासन का निधन
जानकारी के अनुसार, एक्टर श्रीनिवासन का निधन 20 दिसंबर को त्रिपुनिथुरा तालुक अस्पताल में हुआ. वे लंबे समय से इसी अस्पताल से अपना इलाज करवा रहे थे, यहां उनका डायलिसिस होता था. शनिवार की सुबह भी श्रीनिवासन इस अस्पताल में अपना डायलिसिस कराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन जैसे ही वे त्रिपुनिथुरा पहुंचे, उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद तुरंत उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन अंत में उन्होंने दम तोड़ दिया. इस दौरान उनकी पत्नी विमला उनके साथ ही थीं.
A legend who made us laugh, think, and reflect.
— Midhun Ganga (@Midhun_Ganga) December 20, 2025
Your art shaped generations.
Thank you for everything, Sreenivasan sir.
Rest in peace 🙏#RIPSreenivasan #MalayalamCinema pic.twitter.com/2PuHJ34t8B
48 साल का एक्टिंग करियर
श्रीनिवासन अपने पीछे रोती हुई पत्नी विमला और बेटे विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन को छोड़ कर गए हैं. इसके साथ ही श्रीनिवासन ने अपने 48 साल के एक्टिंग करियर और 225 से अधिक बेहतरीन फिल्मों का खजाना भी छोड़ दिया है. उन्होंने फिल्म जगत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
यह भी पढ़ें: Bharti Singh Net Worth: पति हर्ष लिम्बाचिया से कितनी अमीर हैं भारती सिंह? जानें कमाई और एसेट्स
श्रीनिवासन फिल्मी सफर
श्रीनिवासन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म ‘मणिमुझक्कम’ से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘सनमानसुल्लावरक्कू समाधानम’, ‘गांधीनगर 2 स्ट्रीट’, ‘नादोडिक्कट्टू’, ‘पत्तनप्रवेशम’, ‘वरवेलपु’, ‘संदेसम’, ‘मिधुनम’, ‘मझयेथम मुनपे’, ‘अज़ाकिया रावनन’, ‘कथा परायम्पोल’, और ‘नजन प्रकाशन’ जैसी हिट में काम किया.