जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। ‘धड़क’ मूवी से फिल्मी जगत में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। वह अपनी फिटनेस और लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सिंपल लुक्स में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। दिन प्रतिदिन उनके फैंस की संख्या बढ़ती जा रही है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी माता श्रीदेवी (Sridevi) के बारे में खास बयान दिया है।
श्रीदेवी ने जाह्नवी के लिए की थी ड्रीम वेडिंग प्लान
अभिनेत्री अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए बोलीं,’मां हमेशा मेरे लिए लाइफ पार्टनर खुद ढूंढना चाहती थीं। उनका कहना था कि मैं लड़कों के मामलों में काफी नासमझ हूं।’ उन्होंने आगे बताया कि मां मेरी ड्रीम वेडिंग प्लान करना चाहती थीं। जाह्नवी ने बताया कि वह कहती थीं कि मैं हर आसानी से प्यार कर लेती हूं, तो उन्हें मेरी पसंद पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था।
जाह्नवी ने कहा कि उनके पार्टनर के लिए उनकी लिस्ट काफी लंबी है। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे जीवनसाथी को वास्तव में प्रतिभाशाली और काम के प्रति जुनूनी होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भी अपने पार्टनर से चीजें सीखना चाहती हूं, इसलिए मेरा साथी बहुत समझदार होना चाहिए। इसके साथ ही वह फनी भी होना चाहिए जो मुझे दुखी समय में हंसा सके।
यह भी पढ़ें: काजोल ने शेयर किया ‘दिलवाले’ की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा, जान बचाने पर कैसे शाहरुख बन गए थे एक्ट्रेस के दिवाने
सिंपल वेडिंग करना चाहती हैं जाह्नवी
इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपनी ड्रीम वेडिंग के बारे में भी बात की है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें कोई फैंसी चीजें नहीं चाहिए। उन्हें एक सिंपल वेडिंग करनी है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे पता है मेरी शादी बहुत पारंपरिक तरीके से होगी और तिरुपति में होगी। जाह्नवी ने कहा कि शादी में वह कांजीवरम जरी वाली साड़ी पहनेंगी और शादी में साउथ की परंपरा शामिल होगी। साउथ फूड मुझे बहुत पसंद है, शादी में वह तो जरूर होगा।
शिखर पहारिया को डेट कर रहीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने बचपन के दोस्त शिखर पहारिया को डेट कर रही हैं। यह कपल आए दिन कहीं न कहीं साथ में दिखाई देता है। हाल ही में उन्हें अनंत अंबानी की शादी में भी साथ देखा गया था। दोनों अक्सर कई इवेंट्स में साथ दिखाई देते हैं। वहीं करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में भी उन्होंने अपने और शिखर के रिश्तों पर खुलकर बात की थी।
इस मूवी में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
‘मैदान’ मूवी के प्रीमियर में उन्हें ‘शिखू’ के नाम का नेकलेस पहने देखा गया था। इससे साफ हो जाता है कि जाह्नवी शिखर को लेकर काफी सीरियस रिलेशनशिप में हैं। एक्ट्रेस अभी फिल्म ‘ देवरा : पार्ट 1’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान नजर आएंगे।