Thursday, 11 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

शादी के बाद भी श्रीदेवी ने इस एक्टर के लिए रखा था 7 दिन का व्रत, ये थी वजह

Birthday Specail Story: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जहां श्रीदेवी ने एक एक्टर के लिए 7 दिन का व्रत रखा था.

Birthday Special Story
Birthday Special Story

Birthday Special Story: भारतीय मनोरंजन में किस्से और कहानियों की कमी नहीं है. फिर चाहे किस्से फिल्मों से जुड़े हों या फिर एक्टर्स से जुड़े हों. ऐसा ही एक किस्सा बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी से जुड़ा है. हर कोई जानता है कि श्रीदेवी साउथ फिल्मों से बॉलीवुड में आई थी. श्रीदेवी ने बहुत ही कम उम्र में कमल हासन और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. एक फिल्म में तो श्रीदेवी ने रजनीकांत की मां का किरदार निभाया, जबकि वो एक्टर से 12-13 साल छोटी थी. श्रीदेवी और रजनीकांत का बॉन्ड काफी स्ट्रोंग था, इतना कि श्रीदेवी ने शादी के बाद भी रजनीकांत के लिए 7 दिन का व्रत रखा था. चलिए आपको ये पूरा किस्सा बताते हैं.

रजनीकांत और श्रीदेवी की जोड़ी

रजनीकांत और श्रीदेवी ने एक साथ करीब 25 फिल्मों में साथ में काम किया है. इसमें हिंदी और तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ इन सभी भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. रजनीकांत ने साल 2011 के एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म ‘राणा’ की शूटिंग के दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई. उस समय उनकी हालत इतनी नाजुक हो गई थी कि उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर जाना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के इस विनर टीवी से फिल्मों तक मनवाया एक्टिंग का लोहा, 14 साल कम उम्र की एक्ट्रेस संग जमी जोड़ी

श्रीदेवी ने रखा रजनीकांत के लिए व्रत

रजनीकांत ने बताया कि जब श्रीदेवी को रजनीकांत की इस तबियत के बारे में पता चला तो वह बहुत डर गईं. उस समय रजनीकांत के लिए श्रीदेवी शिरडी के साईं बाबा मंदिर गई और बाबा के दर्शन कर एक्टर के ठीक होने की दुआ मांगी. इसके अलावा, श्रीदेवी ने रजनीकांत के जल्दी ठीक होने के लिए 7 दिनों तक उपवास भी रखा था. अंत में भगवान ने श्रीदेवी की प्रार्थना स्वीकार की और रजनीकांत जल्दी ठीक हो गए.

रजनीकांत मिलने पहुंचे श्रीदेवी

रजनीकांत ने बताया कि जब वे ठीक होकर घर लौटे, तो श्रीदेवी तुरंत अपने पति बोनी कपूर के साथ उनसे मिलने के लिए उनके घर पर पहुंची. जब श्रीदेवी ने रजनीकांत को ठीक-ठाक हालत में देखा, तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली. आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, उनका 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था.

First published on: Dec 11, 2025 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.