Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

सहेली को धोखा दे बनी सौतन, जानें क्या हुआ था उस रात जब श्रीदेवी ने ली थी आखिरी सांस

Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की ग्रेट एक्ट्रेस श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी है, अब बेशक वो हमारे बीच में न हों लेकिन अपनी एक्टिंग और शानदार फिल्मों की वजह से वो हमेशा जिंदा रहेगी, आज एक्ट्रेस को याद करते हुए हम उनकी लास्ट नाइट के बारे में कुछ जान लेते हैं, साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी...

Sridevi
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा जिसने अपने हुस्न से लोगों को पागल बनाया, कभी बिजली गिराई तो कभी हवा-हवाई बन चाहने वालों की धड़कनें बढ़ाई। हम बात कर रहे हैं मोस्ट टैलेंटेड एंड ब्यूटिफुल एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi ) की जो अब हमारे बीच में नहीं हैं। एक्ट्रेस ने जिस तरह बड़ी ही जल्दी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई वैसे ही वो अचानक से दुनिया से रुखसत भी हो गईं। एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी आज भी कहीं न कहीं अनसुलझी है। अभिनेत्री जैसे पहले लाइमलाइट में बनी रहती थीं, उसी तरह वो आज भी खबरों में छाई रहती हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह भी सुर्खियों में बनी रहती थीं। 13 अगस्त को एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी (Sridevi Birth Anniversary) पर हम उन्हें याद करते हुए उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं…

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की करियर की शुरुआत

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। एक्ट्रेस का असली नाम अम्मा यंगर अय्यपन था, लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला और श्रीदेवी रख लिया। एक्ट्रेस ने छोटी उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की।

एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट मूवी दी। लेकिन उनकी खास फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में , लाडला, नागिन, तोहफा, खुदा गवाह, राम अवतार, घर-संसार जैसी फिल्में हैं।

यह भी पढ़ें: हिंदू एक्ट्रेस जिसके मुस्लिम लड़के संग अफेयर के चर्चे

सहेली का तोड़ा घर

श्रीदेवी अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रही हैं। एक्ट्रेस के ऊपर उसकी सहेली का घर तोड़ने का भी आरोप लगा था। दरअसल श्रीदेवी बोनी कपूर की पहली वाइफ मोना कपूर की अच्छी सहेली थीं। लेकिन श्रीदेवी ने सहेली को ही धोखा दिया और उनके पति बोनी कपूर को अपना बना लिया।

मोना ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतना बड़ा धोखा मिलेगा। वो कुछ कर पाती इससे पहले ही श्रीदेवी और बोनी कपूर सारी हदें पार कर गए।

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी का मिथुन चक्रवर्ती संग अफेयर चल रहा था, लेकिन मिथुन की पत्नी योगिता बाली की वजह से ये रिश्ता आगे न बढ़ सका। ऐसे में एक्ट्रेस का अपनी सहेली मोना के घर आना जाना लगा रहता था।

लेकिन उन्हें क्या पता था कि दोस्त ही दुश्मन बन जाएगा। जी हां, जब तक मोना को श्रीदेवी और बोनी कपूर के रिश्ते की भनक लगी काफी देर हो चुकी थी। एक्ट्रेस शादी से पहले ही बोनी के बच्चे की मां बनने वाली थीं।

यह भी पढ़ें: दादी बंगाली, मां हिन्दू और पिता मुस्लिम; मिलिए बॉलीवुड की अनोखी स्टारकिड से

श्रीदेवी की मौत की रात क्या हुआ था?

वैसे को श्रीदेवी की खूबसूरती की आज भी मिसाल दी जाती है। लेकिन बढ़ती उम्र का असर कहीं न कहीं दिखने लगा था। दरअस मौत से पहले श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ दुबई में एक शादी अटेंड करने के लिए गई थीं। लेकिन वो वापस मुंबई न आईं और 24 फरवरी की रात अपनी अंतिम सांस ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोनी कपूर ने बताया था कि श्रीदेवी अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत कर रहीं थीं। उन्हें वो ब्लडप्रेशर की बीमारी थी, ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने के लिए मना किया था।

डाइट बनी मौत की वजह

बोनी कपूर पर श्रीदेवी की मौत का शक जाने लगा। ऐसे में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को डॉक्टर ने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने के लिए मना किया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी और नमक खाना छोड़ दिया। शादी की शाम भी उन्हें कई बार ब्लैकआउट हुआ।

लेकिन फिर भी उन्होंने नमक नहीं खाया। जब वो वापस रूम पर आईं तो फ्रेश होने के लिए बाथरूम में गईं और फिर कभी वापस नहीं आईं। हालांकि बोनी को इस केस से क्लीन चिट मिली, लेकिन आज भी श्रीदेवी की मौत एक रहस्य ही है।

यह भी पढ़ें: अरशद वारसी प्यार से ज्यादा वासना को बेहतर मानते हैं

First published on: Aug 12, 2024 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.