Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Squid Game 2 Release Date: Netflix पर कब आएगा सीजन 2, तारीख हुई तय

Squid Game 2 Release Date: ओटीटी पर मोस्ट अवेटेड थ्रिलिंग सीरीज 'स्क्विड गेम सीजन 2' की रिलीज डेट फाइनली रिवील हो गई है और सीरीज का धांसू ट्रेलर भी मेकर्स ने नेटफ्लिक्स पर आउट कर दिया है।

Squid Game 2
Squid Game 2

Squid Game 2 Release Date: पंचायत और मिर्जापुर के अलावा दक्षिण कोरियाई सर्वाइवल थ्रिलर हॉरर टेलीविजन सीरीज ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का इंतजार देश-दुनिया में हर कोई कर रहा था। इस सीरीज ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है और यही वजह है कि भारत में भी इसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का ट्रेलर आखिरकार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है, जिसने आते ही धमाका भी कर दिया है। ट्रेलर के साथ ही इस मच अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट भी आउट हो गई है।

‘स्क्विड गेम 2’ ट्रेलर आउट

‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का ट्रेलर 27 नवंबर को आउट हो गया है और इस बार सीरीज में नए स्टार्स की एंट्री भी हुई है। एक्टर जुंग जुई अब ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का हिस्सा बन गए हैं और इस बार हर एक प्लेयर के पास अपना एक अलग गेम होने वाला है। ट्रेलर में कई सारे दिलचस्प किरदार सीजन 2 में देखने को मिलने वाले हैं और सीरीज के दो ट्रेलर आउट हुए हैं। इन दोनों ही ट्रेलर्स ने ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को हाई कर दिया है।

यह भी पढ़ें: डेब्यू मूवी से बनीं स्टार, सांवले रंग का उड़ा मजाक, कास्टिंग काउच का झेला दर्द; फिल्मी है एक्ट्रेस का बॉलीवुड सफर

इस दिन आएगा ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ (Squid Game 2 Release Date)

‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर आते ही धूम मचा रहा है और लोग एक बार फिर मौत का तांडव देखने के लिए खुश हैं। यह सीरीज कोरियाई लेखक और टेलीविजन निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने बनाई है और अब ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन  26 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।  ‘स्क्विड गेम  सीजन 1’ आज भी नेटफ्लिक्स की सबसे ट्रे़ंडिग सीरीज में से एक है, अब देखना होगा कि सीजन 2 को लोग कितना पसंद करते हैं।

कब आया था स्क्विड गेम सीजन 1

स्क्विड गेम का सीजन 1 साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ था। ग्लोबली इस सीरीज ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। पिछले 3 साल से लोग इसके दूसरे सीजन के आने का राह देख रहे हैं और अब फाइनली उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। स्क्विड गेम सीजन 2 के बाद साल 2025 में इसका आखिरी सीजन रिलीज होगा। खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने दोनों सीजन की शूटिंग साथ में ही शूट की है, अब देखना होगा कि तीसरी सीरीज को मेकर्स कब रिलीज करते हैं।

यह भी पढ़ें: Housefull 5 में लगा सितारों का मेला, 18 स्टार्स जमाएंगे रंग, 8 हीरो 5 हीरोइनें कौन?

 

First published on: Nov 27, 2024 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.