बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट का मालिक है ये इकलौता सुपरस्टार, 2025 में दे चुका 2 सुपरहिट फिल्में
सुपरस्टार मोहनलाल (Image Credit: Instagram)
दुबई के बुर्ज खलीफा के बारे में हर कोई जानता है और वो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है,जिससे पूरे शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। वैसे तो कई सुपरस्टार्स और टीवी एक्टर्स दुबई घूमने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा इकलौता सुपरस्टार है, जिसके पास बुर्ज खलीफा का एक टुकड़ा है। शाहरुख-सलमान नहीं बल्कि साउथ फिल्मों के स्टार हैं। साल 2025 में इस एक्टर की दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Maalik में इस हीरोइन संग रोमांस फरमाएंगे राजकुमार राव, फर्स्ट सॉन्ग में दिखा चेहरा
बुर्ज खलीफा में है आलीशान अपार्टमेंट
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल पहले ऐसे इंडियन एक्टर हैं, जिन्होंने बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट लिया है। जी हां, खबर की मानें, तो बुर्ज खलीफा के 29वीं फ्लोर पर 940 वर्ग फीट में फैला एक बेडरूम का अपार्टमेंट खरीदा है। इसकी अपार्टमेंट की खासियत ये है कि इससे दुबई फाउंटेन के अलावा शहर का दिल छू लेने वाला नजारा दिखाई देता है।
कितनी है अपार्टमेंट की कीमत
मोहनलाल ने बुर्ज खलीफा में जो वन बेडरूम अपार्टमेंट खरीदा है, उसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, ये अपार्टमेंट एक्टर के नहीं बल्कि उनकी पत्नी सुचित्रा मोहनलाल के नाम पर रजिस्टर है। बताया गया है कि एक्टर ने बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट खरीदने की पहले से कोई प्लानिंग नहीं की थी, बल्कि उन्होंने ये फैसला उन्होंने दुबई जर्नी के दौरान अचानक लिया था।
2025 में दी 2 सुपरहिट फिल्म
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल एकलौते ऐसे मलयालम एक्टर हैं, जिन्होंने 2025 में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आकंड़ा छुआ है। मोहनलाल की फिल्म थुडरम और एल2: एम्पुराण ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और दर्शकों ने मूवी की कहानी को दिल से पसंद भी किया है।
यह भी पढ़ें: Zee5 की Detective Sherdil का मजेदार ट्रेलर आउट, दिलजीत दोसांझ ने लगाया कॉमेडी का तड़का
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.