TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

साउथ की 5 सबसे बड़ी ओपनर फिल्में, लिस्ट में मोहनलाल से दुलकर सलमान तक की मूवीज शामिल

साउथ की कई मूवीज ऐसी हैं जो पहले दिन करोड़ों की कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिला चुकी हैं। इस लिस्ट में मोहनलाल की फिल्मों से लेकर दुलकर सलमान की फिल्म शामिल हैं।

साउथ सिनेमा के मलयालम इंडस्ट्री की कुछ फिल्में ऐसी हैं जो कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ चुकी हैं। हाल ही में रिलीज हुई मोहनलाल की मूवी 'L2 एम्पुरान' भी सिनेमाघरों में बवाल मचा रही है। मूवी ने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग से सबको चौंका दिया। मूवी ने पहले दिन ही करोड़ों की कमाई से मेकर्स को मालामाल कर दिया। आज हम आपको उन मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो साउथ की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई हैं। आइए आपको बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं? यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 में अंकिता और रुबीना के बीच कांटे की टक्कर! दो टीमों में बंटी टीवी की बहुएं

L2 एम्पुरान

पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने दुनियाभर में पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ की कमाई कर डाली। मूवी में लीड रोल में मोहनलाल नजर आ रहे हैं। मूवी की इतनी धमाकेदार कमाई से मलयालम इंडस्ट्री का एक बार सेट हो गया है। चारों तरफ इसी मूवी के चर्चे हो रहे हैं।

मराक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी

मोहनलाल स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 19.92 करोड़ का धांसू बिजनेस किया था। इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो मोहनलाल के साथ-साथ मूवी में प्रणव मोहनलाल, अर्जुन सरजा, सुनील शेट्टी और प्रभु मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

कुरुप

दुलकर सलमान की इस मूवी ने पहले दिन दुनिया भर में 19 करोड़ का बिजनेस किया था। ये सुकुमार कुरुप के जीवन पर बेस्ड मूवी थी। वहीं मूवी में दुलकर सलमान की एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था। फैंस को ये मूवी काफी पसंद भी आई थी।

टर्बो

इस एक्शन मूवी ने भी दुनियाभर में 17.3 करोड़ रुपये छापे थे। इसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें ममूटी, अंजना जयप्रकाश, कबीर दुहन सिंह, राज बी शेट्टी, निरंजना अनूप और अमीना निजाम मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

ओडियान

इस काल्पनिक ड्रामा ने भी दुनियाभर में 17.5 करोड़ का बिजनेस किया था। मोहनलाल की धमाकेदार एक्टिंग और फिल्म की धांसू कहानी ने इसे सुपरहिट बना दिया था। इसमें मोहनलाल के साथ-साथ प्रकाश राज, मनोज जोशी, सना अल्ताफ और एंटनी पेरुम्बवूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह भी पढ़ें: एडवांस बुकिंग में ‘सिकंदर’ के खाते में आए करोड़ों, क्या सलमान खान की मूवी बनेगी ब्लॉकबस्टर?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.