फिल्मों का विलेन कैसे बना गरीबों का मसीहा? शानदार है Sonu Sood की लव स्टोरी
Sonu Sood का बर्थडे। image credit- instagarm
Happy Birthday Sonu Sood: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर सोनू सूद हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सोनू सूद का अपना फैनबेस है और लोगों के दिलों में उनके लिए एक अलग इज्जत और प्यार है। सोनू सूद ना सिर्फ फिल्मों बल्कि रियल लाइफ में भी हीरो हैं। सोनू हमेसा गरीबों की मदद करते नजर आते हैं और जरूरतमंदों के लिए खड़े रहते हैं। आज हम आपको एक्टर की लव लाइफ के बारे में बता रहे हैं।
30 जुलाई को सोनू का बर्थडे
सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई को हुआ था। 30 जुलाई को अभिनेता अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। इस खास मौके पर हर कोई सोनू को विशेज भेजता है। सोनू सूद जितने रियल लाइफ में होरी हैं, उतने ही पर्सनल लाइफ में भी हैं। सोनू की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। सोनू जब कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे, तभी उनकी लाइफ में प्यार ने दस्तक दे दी थी।
सोनू की लव लाइफ
सोनू सूद नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान सोनू की मुलाकात सोनाली से हुई। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर ये एक-दूसरे को डेट करने लगे। धीरे-धीरे दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस होते चले गए और साल 1996 में 25 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली। जब सोनू सूद की शादी हुई, उस वक्त वो सिर्फ 21 साल के थे। उस वक्त उन्होंने एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा था।
फिल्मों में विलेन
गौरतलब है कि सोनू सूद ने कई फिल्मों में विलेन का रोल अदा किया है। सोनू को नेगेटिव रोल में बेहद प्यार मिला है और उनके किरदार की खूब सराहना की गई है। सोनू ने फिल्म 'दबंग', 'सिंबा' जैसी फिल्मों में विलेन का रोल अदा किया है। सोनू के कई किरदार ऐसे हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं। सोनू सूद हमेशा गरीबों की मदद करते हैं और लोग उन्हें अपना मसीहा मानते हैं।
कैसे बने गरीबों के मसीहा?
सोनू सूद एक बेहद दारियादिल और नेक इंसान हैं। हमेशा लोगों की मदद करने वाले सोनू ने कोरोना काल में कई गरीब और बेसहारा लोगों की मदद की थी और मसीहा बनकर दुनिया के सामने आए। सोनू सूद ने लोगों को घर पहुंचाने से लेकर उनके इलाज और खाने तक का इंतजाम किया था। कोरोना काल एक ऐसा समय था, जब लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहते थे, लेकिन सोनू कभी भी पीछे नहीं हटे और आगे आकर गरीबों की मदद की।
यह भी पढ़ें- Raanjhanaa से Atrangi Re तक, Dhanush की वो 5 सुपरहिट मूवीज जिन्होंने ऑडियंस का जीता दिल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.