SOS And Dhadak 2 OTT Release: फिल्मी लवर्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई फिल्म या वेब सीरीज स्ट्रीम होती है। इस वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 फिल्में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। जाहिर है कि ये दोनों ही फिल्में पिछले महीने 1 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थीं। अब करीब दो महीने के बाद इन दोनों फिल्मों की ओटीटी रिलीज पर अपडेट आ गया है।
इस दिन रिलीज हो रही सन ऑफ सरदार 2
एक्टर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की एक्शन-कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन सैयारा के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने इसे 1 अगस्त को थिएटर में रिलीज किया। फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कलेक्शन किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इसका टोटल कलेक्शन कुल 46.82 करोड़ रुपये रहा है।
अब अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2 फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए थे तो घर बैठकर ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या Abhishek Bajaj के लिए बायस्ड हैं मेकर्स? 3 कारणों से मिला हिंट
धड़क 2 की ओटीटी रिलीज
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। क्रिटिक से पॉजिटिव रिस्पॉन्स हासिल कर चुकी ये फिल्म भी 26 सितंबर को ओटीटी पर एंट्री करने जा रही है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि धड़क 2 तमिल ड्रामा फिल्म परियेरुम पेरुमल की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।