TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

पॉपुलर इन्फ्लुएंसर के करीबी का निधन, इमोशनल पोस्ट में उड़ेला दिल का दर्द

जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर निहारिका जैन ने अपने करीबी के निधन की जानकारी दी है। निहारिका ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एक दुखद जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने अपने करीबी को खोने का दुख जाहिर किया है।

Niharika Jain
अर्जुन कपूर की दादी निर्मल कपूर का 2 मई की शाम देहांत हो गया। आज उनका मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच अब एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर ने अपने करीबी के निधन की जानकारी दी है। निहारिका जैन अपने फैशन वीडियो की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हैं। निहारिका ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एक दुखद जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने अपने करीबी को खोने का दुख जाहिर किया है। यह भी पढ़ें:महज 19 साल की मॉडल ने दी जान, सूरत में फंदे से लटका मिला शव

निहारिका की नानी का निधन

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर निहारिका जैन की नानी का निधन हो गया है, उन्होंने अपनी नानी के साथ अपनी आखिरी फोटो शेयर करते हुए इमोशन नोट साझा किया है। निहारिका जैन की नानी ने 1 मई को अपने प्राण त्याग दिए हैं और अब निहारिका ने इंस्टाग्राम पर ये दुखद खबर साझा करते हुए अपने दिल का दर्द जाहिर किया है। निहारिका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनकी नानी बिस्तर पर लेटी हुई हैं और इन्फ्लुएंसर जमीन पर उनके पास बैठी हुई हैं।

निहारिका का छलका दर्द 

निहारिका जैन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वे कहते हैं कि अपने दादा-दादी के साथ समय बिताएं। उनकी हंसी, उनकी खुशबू, उनकी आवाज़, उनके प्यार को याद रखें क्योंकि एक दिन, ये सब एक याद बन जाएगा। और जब वह दिन आएगा, तो आप चाहेंगे कि आपने उन्हें और कसकर पकड़ लिया होता, थोड़ी देर और रुक गए होते, और थोड़ा और सुनते। मेरी नानी मेरे जीवन में एक ऐसी इंसान थीं जो हर बार जब आप उन्हें देखते थे, तो हमेशा सूरज से भी ज्यादा मुस्कुराती थीं। उनके अंतिम दिनों में उनकी चमकीली मुस्कान को धीरे-धीरे फीका पड़ते देखना, उन्हें चुपचाप संघर्ष करते देखना, ये मेरे लिए अब तक की सबसे कठिन चीजों में से एक था। और फिर भी, दर्द में भी, उन्होंने कभी अपना साहस नहीं खोया।'

निधन से 1 दिन पहले की मुलाकात

निहारिका जैन ने आगे लिखा, 'उन्होंने अपना जीवन जैन धर्म की शिक्षाओं में निहित, अनुग्रह, अनुशासन और गहरी आध्यात्मिक शक्ति के साथ जिया। 30 मई 2025 को, अपने निधन से ठीक एक दिन पहले, उन्होंने आर्यिका दीक्षा ली और त्याग का व्रत लिया और समाधि मरण  का पालन करने का फैसला किया, जो एक सचेत और शांतिपूर्ण प्रस्थान है जिसे आत्मा तैयार करती है। एक सच्चा जीवन। एक दिव्य विदाई। वह हमें प्रेम, लचीलापन और विश्वास की विरासत देकर गई। और यद्यपि उसकी शारीरिक उपस्थिति चली गई है, उसकी आत्मा हर पल, उसकी शिक्षाओं, उसके आशीर्वाद और हर छोटी चीज़ में हमारे चारों ओर है जिसे उसने प्यार से छुआ है। नानी, मुझे पता है कि आप हम सभी को उसी खूबसूरत मुस्कान के साथ देख रही हैं। मुझे उम्मीद है कि अब आप शांति में हैं, अपनी पसंद के सबसे साफ इलाके में। हर चीज के लिए धन्यवाद।' यह भी पढ़ें: Panchayat 4 का टीजर आउट, बिहार से पहले ‘फुलेरा’ के चुनाव का हुआ ऐलान

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.