इंफ्लूएंसर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बाइक पर स्टंट करते हुए बनाता था रील
Influencer Bhagchand Bairagi Passed Away: मौत कब और कैसे आ जाए.. कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही एक नया सनसनीखेज मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बाइक पर स्टंट करते हुए काफी रील्स बनाया करता था। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इंफ्लूएंसर अपनी रील्स शेयर किया करता था। मगर उसे नहीं पता था कि बाइक राइड के दौरान ही वो दुनिया को अलविदा कह जाएगा।
सड़क हादसे में इंफ्लूएंसर की मौत
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के गांव दाखिया से एनएच 52 पर बाइक राइट करते हुए हादसे में वहां के रहने वाले 22 साल के युवक भागचंद बैरागी की मौत हो गई है। भागचंद बैरागी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर था और वो बाइक पर स्टंट करते हुए रील्स बनाया करता था।
[video height="850" mp4="https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-23-at-18.12.14.mp4"][/video]
यह भी पढ़ें: 41 की उम्र में एक्टर ने रचाई चौथी शादी, हाल ही में कराया था लिवर ट्रांसप्लांट
कैसे हुआ हादसा (Influencer Bhagchand Bairagi Passed Away)
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भागचंद बैरागी बाइक चला रहे थे। तभी इंफ्लूएंसर की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में इंफ्लूएंसर की बाइक के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही वो बुरी तरह से घायल हो गया था। यह घटना उस्मानपुरा कट के पास हुई है, जहां घटना के बाद मौके पर पहुंची मेहंदवास थाना पुलिस ने स्वीपर मशीन को सीज कर दिया।
[video height="640" mp4="https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-23-at-18.12.17.mp4"][/video]
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मेंहदवास थाने के हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 उस्मानपुरा कट के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में घायल हुए युवक दाखिया निवासी भागचंद को परिजन और ग्रामीण अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सक ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार युवक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहकर रील्स बनाता था और एक रील में बैकग्राउंड में बज रहा है कि मौत का भी ऐतबार है।
[video height="720" mp4="https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-23-at-18.12.18.mp4"][/video]
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में फूट-फूटकर क्यों रोए भोजपुरी स्टार ‘निरहुआ’? आम्रपाली से जुड़ा है कनेक्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.