Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Sky Force BO Day 3: गणतंत्र दिवस का ‘स्काई फोर्स’ को कितना फायदा? देखें कलेक्शन

Sky Force Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को गणतंत्र दिवस के मौके पर काफी फायदा देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि फिल्म की तीसरे दिन की कितनी हुई कमाई...

Sky Force Box Office Collection Day 3
Sky Force Box Office Collection Day 3

Sky Force Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को गणतंत्र दिवस के मौके पर काफी फायदा हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। कहानी और स्टार्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ मिल रही हैं। वहीं फिल्म को वीकेंड का फुल फायदा भी मिला है। आइए जानते हैं कि तीसरे दिन कितनी हुई कमाई…

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने रिलीज के तीसरे दिन 27.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई में काफी इजाफा देखने को मिला है। पहले दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसकी कमाई में दूसरे दिन 75% की बढ़ोतरी के साथ 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। टोटल कलेक्शन की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म ने तीन दिनों में कुल 61.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Sky Force Box Office Collection Day 3

Sky Force Box Office Collection Day 3

अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों का कलेक्शन

अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों के कलेक्शन को देखा जाए तो ज्यादा खास नहीं रहा है। उन फिल्मों के मुकाबले स्काई फोर्स ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई कर ली है। अगर अक्षय की लास्ट पांच फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले दिन 16.07 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘खेल खेल में’ ने ओपनिंग डे पर 5.23 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘मिशन रानीगंज’ ने पहले दिन 2.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ‘सरफिरा’ ने 2.50 करोड़ रुपये छापे थे। वहीं ‘स्काई फोर्स’ ने 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

यह भी पढे़ं:  Bigg Boss की आवाज के पीछे कौन? रजत दलाल के फैंस से मिल रहीं धमकियों पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

स्काई फोर्स की कहानी साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक हवाई युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर नजर आ रहे हैं। फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढे़ं: कैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan ने रिवील की बॉयफ्रेंड रॉकी संग रिश्ते की सच्चाई, इमोशनल होकर शेयर किया नोट

First published on: Jan 27, 2025 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.