Youtubers Arrested: सिनेमा समाज का आईना होता है ये सुना तो था आज देख भी लिया। जी हां, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन क्रेज अभी भी बरकरार है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की डिबाई कोतवाली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जवान का लुक कैरी करने वाले यूट्यूबर सड़क पर छाए दिखाई दिए।
हालांकि ये वो मस्ती के लिए कर रहे थे लेकिन उन्हें लेने के देने पड़ गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वो 6 लोग थे जिन्होंने सिर और मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांधी थी। हाथों में डंडे ले रखे थे और फुल जोश में रील बना रहे थे। लेकिन आसपास मौजूद लोग डर रहे थे, क्योंकि उनका लुक ही इतना हॉरर था। ऐसे में पूरे बाजार में दहशत फैल गई जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
यूट्यूबर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोगों के सिर से अभी तक जवान शाहरुख खान का क्रेज नहीं उतरा है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 6 यूट्यूबर्स जवान के रंग में रंगे नजर आए हैं। वो बाजार में सिर और मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांध हाथों में डंडे ले रील बना रहे थे। लेकिन आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए। कुछ का तो डर से हाल बेहाल था। ऐसे में बाजार में लोगों के बीच भगदड़ मच गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी उन्हें सबक सिखाने के लिए तुरंत सलाखों के पीछे डाल दिया। ऐसे में उनकी एक्टिंग धरी की धरी रह गई।
#बुलन्दशहर: ये शिवा,रोबिन, कुशल,अंकुश, अमन और सचिन। जो मुंह, सिर बाजू और हाथों में खून जैसे रंग से सनी हुई पट्टी बांधकर बाजार में रील बना रहे थे। पुलिस ने इन सभी को बाजार में दहशत और अराजकता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। pic.twitter.com/IP9mFeOJha
— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) June 27, 2024
आरोपियों की हुई पहचान
यूट्यूबर्स की एक्टिंग उन्हीं के लिए परेशानी का सबब बन गई। रील बनाना पड़ा भारी और पुलिस ने 6 सिरफिरों की कमान संभाली और फेंक दिया जेल में। सभी यूट्यूबर्स की पहचान हो गई है, जिनके नाम हैं शिवा कुमार, रोबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीना, अमन कुमार और सचिन मीणा के रूप में हुई।
SP श्लोक कुमार ने क्या कहा?
यूट्यूबर्स को रील बनाना भारी पड़ गया। जी हां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है और जेल के पीछे डाल दिया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर्स डिबाई क्षेत्र के मुख्य बाजार और सड़कों पर अराजकता और दहशत फैला रहे थे। रील बनाने के चक्कर में ये लोग खून जैसे रंग की पट्टी बांधकर एक झुंड में घूम रहे थे, जिससे बाजार में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस तरह की गैर कानूनी गतिविधि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम एक्ट्रेस, अपनाया हिंदू धर्म; मंगेतर की मौत ने कर दिया अकेला