Todd Snider: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां फेमस अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर टॉड स्नाइडर का निधन हो गया है. कई हिट सॉन्ग लिखने और गाने वाले टॉड स्नाइडर ने मजह 59 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा दिया है. इस बात की जानकारी रिकॉर्ड लेबल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उन्होंने बताया कि गायक और गीतकार टॉड स्नाइडर का शुक्रवार को निधन हो गया. ऐसा माना जा रहा है कि वह निमोनिया से पीड़ित थे.
टॉड स्नाइडर के निधन की जानकारी
रिकॉर्ड लेबल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये बयान पोस्ट करके टॉड स्नाइडर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘टॉड स्नाइडर का शुक्रवार को निधन हो गया. हम उस व्यक्ति के लिए शब्द कहां से ढूंढ़ें जिसके पास हमेशा सही शब्द होते थे, जो शब्दों और गीतों के जरिए हर चीज को उसके सार तक पहुंचाना जानता था?’ इस पोस्ट में आगे उन्होंने सिंगर की काफी तारीफ की.
Todd Snider, one of the most gifted folk country musicians since Townes died, was jumped and beaten in an alley, contracted pneumonia, and is dead.
— Potentially Trevor Walker (@ConditorCancri) November 15, 2025
This is America. pic.twitter.com/v6bzyk0s3o
निमोनिया से पीड़ित थे टॉड स्नाइडर
टॉड स्नाइडर के परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर सिंगर के निधन की जानकारी दी थी. परिवार ने पोस्ट में लिखा, ‘हम आपसे एक बुरी खबर शेयर कर रहे हैं. पिछले हफ्ते टॉड ठीक होकर घर लौटे थे, लेकिन यहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उन्हें हेंडरसनविले, टेनेसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वो निमोनिया से पीड़ित थे, जिसके बारे में हमें पता नहीं था.’
हमले के हुए थे शिकार
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में टॉड स्नाइडर की टीम ने बताया कि यूटा में एक हिंसक हमले के शिकार सिंगर को काफी चोटें आई हैं. इसकी वजह से उन्हें अपना टूर रद्द करना पड़ा. एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद स्नाइडर ने होली क्रॉस अस्पताल में अपना इलाज करवाया.