Rocky Mittal Blame BJP Leaders Murder Threat: भाजपा सरकार के एक्स पब्लिसिटी एडवाइजर और फेमस हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई बड़े नेता मुझे मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं। उन्होंने कहा की वो मुझे मरवा भी सकते हैं और फंसा भी सकते हैं। सिंगर ने कहा कि उन्होंने एक सितंबर को राहुल गांधी के लिए गाना गाया था जिसकी वजह से ये हो रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है।
राहुल गांधी के पर गाना बनाना रॉकी को पड़ा भारी
हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए बताया कि 1 सितंबर 2024 को उन्होंने राहुल गांधी के लिए एक गाना गाया था। मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई… उसी दिन से मुझे बीजेपी के कई बड़े नेता मेरे को मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं। फोन पर धमकी दे रहे हैं जब सामने मिलते हैं तो धमकी देते हैं।
जान से मारने की दे रहे धमकी
रॉकी ने ये भी बताया कि बीजेपी नेता उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो आपकी जिंदगी के लिए भी अच्छा नहीं होगा और आपके लिए भी अच्छा नहीं होगा। जब मैंने खट्टर सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था तब भी उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया था और रेप केस में फंसाना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में दिखेगा ‘इंदौरी इश्क’ का स्टार, ‘दंगल’ समेत कई फिल्मों और OTT पर जलवा
ये लोग मुझे मरवा सकते हैं
बीजेपी सरकार ने SIT गठित की जिसकी रिपोर्ट का आज भी कोई अता पता नहीं है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अरे भाई मैंने आपकी 14 साल तक सेवा की है। और आपने मुझे मुकदमे, केस और जेल। प्लीज मुझपर तरस खाओ रहम करो। ये लोग मुझे मरवा भी सकते हैं फसवा भी सकते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि भाइयों अब तो आप लोगों की दुआएं ही मेरे लिए काम करेगी। जय हिंद जय हरियाणा।
"मुझे माफ़ करना राहुल मेरे भाई…"
BJP नेता Rocky Mittal ने माफी मांगते हुए कुछ इस अंदाज में Congress Join की.. pic.twitter.com/KAiVICHgeJ
— Srinivas BV (@srinivasiyc) August 28, 2024
कौन हैं रॉकी मित्तल
अब ये जान लेते हैं कि आखिर कौन हैं रॉकी मित्तल जिन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल ये एक हरियाणवी सिंगर हैं और बीजेपी के पूर्व पब्लिसिटी एडवाइजर भी रह चुके हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार से इस्तीफा दे दिया है। रॉकी ने बीजेपी सरकार के लिए भी कई गाने गाए हैं। खबरों के अनुसार अब रॉकी कांग्रेस सरकार में जुड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या के नए वीडियो ने फिर दी अभिषेक संग तलाक की खबरों को हवा, पति के बिना किए ‘बप्पा’ के दर्शन