---Advertisement---

कैंसर ने ली मशहूर सिंगर की जान, Gayatri Hazarika का हुआ निधन

कैंसर ने अब तक ना जाने कितने फिल्म स्टार्स की जान ली है और इस बार मशहूर सिंगर कैंसर की जंग हार गई है। 44 साल की उम्र में जानी-मानी असमिया सिंगर गायत्री हजारिका का निधन हो गया है।

Gayatri Hazarika
Gayatri Hazarika Passed Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है, जानी-मानी सिंगर ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। कैंसर ने अब तक ना जाने कितने फिल्म स्टार्स की जान ली है और अब एक बार फिर 44 साल की उम्र में जानी-मानी असमिया सिंगर गायत्री हजारिका का निधन हो गया है। गायत्री हजारिका के निधन की खबर से संगीत जगत में मातम पसर गया है और हर कोई सिंगर के निधन पर शोक जता रहा है। यह भी पढ़ें: ‘मैं किसी को नहीं बता सकता…’, Arjun Kapoor के क्रिप्टिक पोस्ट को देख फैंस हैरान!

कैंसर से जंग हारी सिंगर 

जानी-मानी असमिया सिंगर गायत्री हजारिका अब हमारे बीच नहीं रही हैं,उन्होंने 16 मई को गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में आखिरी सांस ली। कोलन कैंसर से सिंगर जंग लड़ रही थी और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। महज 44 साल की उम्र में गायत्री हजारिका ने आज दोपहर 2:15 बजे दम तोड़ा।

डॉक्टर बरुआ ने दी जानकारी

नेमकेयर हॉस्पिटल के प्रबंध डायरेक्टर डॉक्टर हितेश बरुआ ने सिंगर की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह हम सभी के लिए बहुत दुखद दिन है। हमने गायत्री हजारिका को खो दिया है। वो कैंसर से पीड़ित थीं और हमारे अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था और कल उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।'

कब होगा सिंगर का अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि फेमस असमिया सिंगर गायत्री हजारिका के पार्थिव शरीर को शाम 6 से 8 बजे तक AASU मुख्यालय स्वाहिद न्यास में सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा। सिंगर का आज रात को नबाग्रह श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 से ‘बाबू भैया’ हुए बाहर, Paresh Rawal ने क्यों छोड़ी फिल्म?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.