Saturday, 20 December, 2025

---विज्ञापन---

सिंगर B Praak के घर गूंजी किलकारी, पत्नी मीरा ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म

Singer B Praak Second Baby: बॉलीवुड के फेमस सिंगर बी प्राक एक बार फिर पापा बन गए है. उनकी पत्नी मीरा बच्चन ने हाल ही अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है.

Singer B Praak Second Baby
B Praak फिर बने पिता

Singer B Praak Second Baby: फेमस बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर बी प्राक के घर से एक गुड न्यूज मिली है. दरअसल, सिंगर बी प्राक एक बार फिर पापा बन गए है. बी प्राक की पत्नी मीरा बच्चन ने कुछ दिनों पहले ही अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. हाल ही में सिंगर ने खुद ये खुशखबरी अपने फैंस को दी है. मालूम हो कि कुछ समय पहले बी प्राक ने अपने एक बेटे को खोया था. वहीं, उनके घर से आई इस गुड न्यूज ने उनके फैंस को खुश होने का एक बड़ा मौका दे दिया. बी प्राक ने नन्हे लाडले की तस्वीर का नाम भी रिवील किया.

फैंस के साथ शेयर की खुशी

सिंगर बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने ये गुड न्यूज शेयर करते हुए एक भगवान श्रीकृष्ण का एक क्रिएटिव फोटो पोस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने लाडले का नाम भी रिवील किया. बी प्राक ने अपने बेटे का नाम बहुत ही प्यारा और यूनिक रखा है, जिसका अर्थ किसी का भी दिल छू लेगा.

यह भी पढे़ं: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर का निधन, 225 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

बी प्राक के लाडले का नाम

बी प्राक और मीरा बच्चन ने अपने छोटे बेटे का नाम ‘द्विज बच्चन’ रखा है. ‘द्विज’ का मतलब आध्यात्मिक पुनर्जन्म है. इसके साथ उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘राधे श्याम की कृपा से हमें 1 दिसंबर, 2025 को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है. हमारा दिल ग्रेट्यूट और खुशी से भर गया है. सूरज फिर से उग आया है, जो हमारे जीवन में रोशनी, आशा और नई शुरुआत लेकर आया है.’

फैंस ने दी सिंगर को बधाई

बी प्राक ने अपनी पोस्ट के साथ एक बेहद खूबसूरत कैप्शन में लिखा, ‘सब राधे राधे है, जय श्री कृष्ण’. बी प्राक की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस ने उन्हें बधाई दी. एक यूजर ने लिखा, ‘वाओ, तुम दोनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद, ये कान्हा जी का आशीर्वाद है. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘राधा-रानी आपके परिवार पर हमेशा ही ऐसे कृपा बनाए रखें.’

First published on: Dec 20, 2025 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.