Sikandar Naache में सलमान-रश्मिका के डांस मूव्स देख क्या बोली पब्लिक? हिट या फ्लॉप!
sikandar nache song
सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 के मौके पर थियेटर में रिलीज होने के लिए तैयार है। सलमान खान के साथ पहली बार श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखने वाली हैं। 'सिकंदर' के टीजर ने तो फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था और अब फैंस ट्रेलर के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'सिकंदर' के बज को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के अब तक 2 सॉन्ग जारी कर दिए है, जो यूट्यूब पर ट्रेंड भी हो रहे हैं। इस बीच अब मेकर्स ने सलमान और रश्मिका की फिल्म का नया सॉन्ग 'सिकंदर नाचे' जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘4 नहीं, बल्कि 20 साल…’, तारा सुतारिया को धोखा देने के आरोपों पर पहली बार बोले आदर-आलेखा
'सिकंदर नाचे' हुआ आउट
फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला की फिल्म 'सिकंदर' का टाइटल ट्रैक 'सिकंदर नाचे' आउट हो गया है, जिसमें सलमान खान का स्वैग एक बार फिर देखने को मिला है। गाने में भाईजान ने स्टाइल में एंट्री की है, जिसे देखकर फैंस खुद क सीटी बजाने से रोक नहीं पाएंगे। रश्मिका मंदाना और सलमान खान के हुक स्टेप इस फिल्म में देखने लायक है और हो भी क्यों ना? इस गाने से साजिद नाडियाडवाला, समान खान और कोरियोग्राफर अहमद खान की तिकड़ी एक बार फिर साथ आई है।
सलमान खान ने हुक स्टेप पर अटकी निगाहें
सलमान खान का हुक स्टेप ने 'सिकंदर नाचे' को खास बना दिया है, जिसे अब हर कोई कॉपी करने वाला है। सलमान खान के गानों में उनके हुक स्टेप हमेशा ही स्पेशल होते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ नया ही हुक स्टेप 'सिकंदर नाचे'में दिखाया है। ब्लैक आउटफिट में भाईजान का लुक एकदम किलर है और उनके हुक स्टेप ने तो उनके गाने 'जुम्मे की रात' की याद दिला दी है, जो किक मूवी में देखने को मिला था।
पब्लिक को कैसा लगा 'सिकंदर नाचे'?
'सिकंदर' के जोहरा जबीन और बम बम भोले दो गाने पहले ही आउट हो चुके हैं, जिन्हें लोगों से खूब प्यार भी मिला। अब फिल्म के टाइटल 'सिकंदर नाचे' के देखने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, '2010 वाले सलमान का फील आ रहा है वापस', दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई ने बॉडी फिर से बना ली', तीसरे यूजर ने बोला, 'भाई की झलक सबसे अलग', एक फैन ने लिखा, 'हेटर्स की बोलती बंद कर दी भाई सुपर डुपर हिट', तो एक बोला, 'भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े मेगास्टार बॉस चार्टबस्टर डांस एंथम स्वैग सलमान के साथ वापस आ गया है।' एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'विंटेज भाई वापस आ गया है।', तो कोई बोला, 'इस गाने में सलमान भाई की एनर्जी कमाल की है,सिकंदर नाचे अब सबको नचायेगा..' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई गंदा नहीं, 'ये गाना पीछे दोनो गाने का रिकॉर्ड तोड़ेगा', एक बोला, 'कोई रीमेक नहीं, कोई किस नहीं, कोई ओवर एक्टिंग नहीं... प्योर मेलोडी।'
कब रिलीज होगी 'सिकंदर'
सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा 'सिकंदर' में सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आने वाले हैं। भाईजान की फिल्म ईद के मौके पर सिनेमघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। अब देखना होगा कि मेकर्स 'सिकंदर' का धांसू ट्रेलर कब आउट करते हैं, जिसे देखने के लिए भाईजान के फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ के गीतकार के निधन पर एसएस राजामौली ने जताया दुख, शेयर किया इमोशनल नोट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.