TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

रिलीज होते ही ‘सिकंदर’ के मेकर्स को बड़ा झटका, ऑनलाइन लीक हुई सलमान-रश्मिका की फिल्म

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर रिलीज हो गई है। लेकिन इसके मेकर्स को बड़ा झटका भी लगा है क्योंकि फिल्म रिलीज के कुछ घंटे पहले ही ये ऑनलाइन लीक हो गई है।

Salman Khan Sikandar
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन रिलीज से कुछ घंटे पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का एचडी प्रिंट इंटरनेट पर उपलब्ध हो गया है। अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

कोमल नाहटा ने पाइरेसी पर जताई नाराजगी

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म सिकंदर के लीक होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह किसी भी निर्माता के लिए सबसे बुरा सपना होता है। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर के साथ ऐसा हुआ। रिलीज से पहले ही फिल्म 600 से ज्यादा साइट्स पर लीक हो गई। मेकर्स ने इसे हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।"

फैंस ने किया थिएटर में फिल्म देखने का आग्रह

लीक की खबर सामने आने के बाद सलमान खान के फैंस सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। सभी से सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने की अपील कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "जो किस्मत में लिखा होगा, वही होगा। लीक के बारे में चिंता मत करो, सिकंदर ब्लॉकबस्टर होगी!" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "टीम लगातार लिंक हटाने का काम कर रही है, असली फैंस तो सिनेमाघरों में ही फिल्म देखेंगे।"

बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है प्रभाव

फिल्म पाइरेसी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। जब किसी बड़ी बजट की फिल्म का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो जाता है, तो इससे थिएटर में दर्शकों की संख्या घट सकती है, जिससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गहरा असर पड़ता है। यह भी पढ़ें:  हूटिंग-सीटियों के बीच ‘सिकंदर’ की धमाकेदार एंट्री, ‘बम बम बोले’ पर थिएटर में जमकर नाचे फैंस; देखें वीडियो

'सिकंदर' के बारे में

एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंकदर एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स और सलमान खान फिल्म्स ने किया है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा अंजिनी धवन, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिकाओं में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिकंदर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान 23 करोड़ रुपये लगाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि लीक का इस पर कितना असर पड़ता है। यह भी पढ़ें: ईद पर धमाके के बाद OTT पर ‘सिकंदर’ का जलवा! जानें कब और कहां देखें सलमान-रश्मिका की फिल्म

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.