सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ फैंस को अपनी ईदी भी मिल गई है। सलमान खान और रश्मिका की जोड़ी पहली बार साथ में नजर आई है और मूवी को दर्शकों से मिलजुला रिस्पॉन्स भी मिला है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और ऐसी वजह से मूवी ने पहले दिन 2 रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। चलिए देखते हैं सिकंदर ने पहले दिन किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डालें हैं।
पहले दिन सिकंदर की कमाई
सलमान खान स्टारर सिकंदर ने 30 मार्च की 9:10 बजे तक अपडेट हुए आंकड़ों की अनुसार 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। सैक्निल्क आंकड़ों के मुताबिक, सिकंदर ने पहले दिन अब तक कुल 26.48 करोड़ कलेक्शन कर लिया है।
इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने इस तरह पहले ही दिन यह फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को पीछे छोड़ा है, जिसे उसके लिए सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा था। जी हां, हम साउथ एक्टर मोहनलाल की एल2 एम्पुरान की बात कर रहे हैं। इस मूवी ने ओपनिंग डे 21 करोड़ की कमाई की थी। मगर अब इसे सलमान की सिकंदर ने पीछे कर दिया है, इसके अलावा सलमान की फिल्म ने डाकू महाराज का ओपनिंग डे कलेक्शन 25.35 करोड़ को भी पीछे कर दिया है।
इन फिल्मों को दे पाएगी मात?
सलमान खान की सिकंदर ने 2025 की दो फिल्मों को तो मात दे दी है, इस साल की टॉप 5 ओपनिंग मूवी में से अभी भी सिकंदर के सामने गेम चेंजर 54 करोड़, छावा 33.10 करोड़ और विदामुयार्ची 27 करोड़ के साथ साथ खड़ी है। अब देखना हैं कि सलमान खान की फिल्म क्या इन तीनों को पीछे कर पाती है या नहीं। सलमान खान की फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक, संजय कपूर, नवाब शाह और अंजनी धवन जैसे स्टार्स भी नजर आए हैं।