एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की शादी भले ही ज्यादा समय तक नहीं चली, लेकिन दोनों की बेटी पलक तिवारी आज एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। श्वेता और राजा के तलाक के बाद पलक की कस्टडी श्वेता को मिली और पलक बचपन से अपनी मां के साथ ही रही हैं। हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजा चौधरी ने बताया कि उनका पलक से कैसा रिश्ता है। राजा ने कहा, “हम टच में हैं। जब भी उसे समय मिलता है, वो मुझसे बात करती है। अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर। मैं भी वैसा ही करता हूं। मुझे उस पर गर्व है।”
राजा ने इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के स्ट्रगल और शराब की लत के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस आदत को छोड़ा और अब वह काफी समय से सोबर लाइफ जी रहे हैं। तीसरी शादी को लेकर भी राजा ने कहा कि वो शादी और प्यार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अभी ऐसा कुछ सोच नहीं रहे हैं। उनका फोकस फिलहाल खुद को बेहतर बनाने पर है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack पर शत्रुघ्न सिन्हा का टूटा ‘सब्र का बांध’, बोले-ये हिंदू- हिंदू क्या…