---विज्ञापन---

Shruti Haasan ने बॉयफ्रेंड को लेकर उठे सवालों का दिया करारा जवाब, कहा- ‘आप समझ नहीं रहे हैं…’

श्रुति हासन ने अपने अतीत और पछतावे के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बॉयफ्रेंड को लेकर पूछे गए सभी सवालों का करारा जवाब दिया है।

shruti haasan
shruti haasan

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हाल ही में अपनी लाइफ के पछतावों और अतीत में आए रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें अपने जीवन में किए गए ज्यादातर फैसलों पर कोई पछतावा नहीं है। बस कुछ लोग जिनसे उन्होंने अनजाने में दिल दुखाया, उनके लिए उन्हें अफसोस है। इसके साथ ही उनसे बॉयफ्रेंड से रिलेटेड सवाल भी पूछे गए जिनके उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिए हैं। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या-क्या बोला है।

रिश्तों को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

श्रुति हासन से जब उनके रिश्तों के बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें किसी चीज का पछतावा है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैंने कुछ लोगों को चोट पहुंचाई है, जिसका मुझे दुख है। बाकी चीजों पर कोई पछतावा नहीं है। अगर मैं कभी जोकर जैसी भी रही तो भी मुझे फर्क नहीं पड़ता।”
रिश्तों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह चाहती थीं कि वह अपने रिश्तों से इतनी ज्यादा प्रभावित न होतीं। उन्होंने आगे बताया, “हम सभी का कोई ना कोई मुश्किल भरा रिश्ता रहा है, लेकिन मैं बिना पछतावे के उन चैप्टर्स को बंद कर देती हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

 

बॉयफ्रेंड के बारे में क्या बोलीं एक्ट्रेस?

श्रुति से जब पूछा गया कि ‘यह कौन से नंबर का बॉयफ्रेंड है?’, तो उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा, “आप समझ नहीं रहे हैं – आपके लिए यह एक नंबर हो सकता है, लेकिन मेरे लिए यह उन बार की गिनती है जब मैं सच्चा प्यार पाने में असफल रही।” उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए कोई शर्मिंदगी नहीं है, बल्कि यह इंसानी फीलिंग है, और कभी-कभी थोड़ी सी मायूसी जरूर होती है।

ब्रेकअप के बाद नहीं करती किसी को दोषी

श्रुति ने यह भी कहा कि जब कोई रिश्ता खत्म होता है तो वह अपने पार्टनर को कोई दोष नहीं देती हैं। उन्होंने कहा, “दो लोगों से एक साथ, एक ही तरह से बदलाव की उम्मीद करना सही नहीं है।” उन्होंने यह भी साफ किया कि वह रिश्तों में हमेशा वफादार रही हैं। इसके साथ ही अगर उन्होंने किसी के साथ रिश्ता नहीं चुना, तो उन्हें किसी को जवाब देने की जरूरत महसूस नहीं होती।

यह भी पढ़ें:  पहलगाम आतंकी हमले पर ग्रैमी विजेता Ricky Kej की कड़ी प्रतिक्रिया, सरकार पर जताया पूरा भरोसा

श्रुति वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन आखिरी बार ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’, ‘वाल्टेयर वीरय्या’, ‘द आई’, ‘हाय नन्ना’ और ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। वह अब लोकेश कनगराज की ‘कुली’, एच विनोथ की ‘जन नायकन’ और मिष्किन की ‘ट्रेन’ जैसी फिल्मों पर काम कर रही हैं। इसके अलावा, वह ‘सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम’ में भी अपनी भूमिका दोहराएंगी।

यह भी पढ़ें: ‘पापा, मैं हमेशा आपके…’ जस्टिन बीबर पर टूटा दुखों का पहाड़, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

 

 

First published on: Apr 27, 2025 10:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.