Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg boss 18 के बाद इस शो में पहुंचे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, नाम रखा-पुकी बाबा एडिशन

Aniruddhacharya ji: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने के बाद से ही जाने-माने कथावाचक श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज सुर्खियों में बने हुए हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस 18 के अलावा श्री अनिरुद्धाचार्य जी मुंबई में एक और शो का हिस्सा बने हैं।

shri aniruddhacharya ji maharaj
shri aniruddhacharya ji maharaj

Aniruddhacharya ji: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने के बाद से ही जाने-माने कथावाचक श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां कुछ लोग उनके इस तरह विवादित शो में आने को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं, कुछ लोग उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस 18 के अलावा श्री अनिरुद्धाचार्य जी मुंबई में एक और शो का हिस्सा बने हैं। आइए बताते हैं कि सलमान खान के शो के अलावा उन्होंने इस शो में अपनी पेशकश की है और वहां पर भी उन्होंने अपनी बातों से सबका दिल जीता।

श्री अनिरुद्धाचार्य जी ने निभाया अपना वादा

जी हां, श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Aniruddhacharya ji) काफी ज्यादा मशहूर कथावाचक हैं और उनके प्रवचन सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में बिग बॉस 18 में उन्हें देखकर लोग काफी खुश हुए थे। मगर बिग बॉस 18 से पहले वो कलर्स के लोकप्रिय शो ‘लाफ्टर शेफ’ में जन्माष्टमी के मौके पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कॉमेडियन भारती सिंह से एक वादा किया था, जिसे उन्होंने अब पूरा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Vettaiyan X Review: हिट या फ्लॉप! रजनीकांत-अमिताभ की ‘वेट्टाइयां’ देख क्या बोली पब्लिक?

भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचे कथावाचक

दरअसल, श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने ‘लाफ्टर शेफ’ में कॉमेडियन भारती सिंह से वादा किया था कि वो जब भी मुंबई दोबारा आएंगे, तो वो उनके पॉडकास्ट का हिस्सा जरूर बनेंगे। ऐसे में बिग बॉस 18 के प्रीमियर का हिस्सा बनने के बाद महाराज जी भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे।

श्री अनिरुद्धाचार्य जी ने दी अच्छी सलाह

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अनिरुद्धआचार्य जी ने आध्यात्मिक सफर को लेकर बात की। सोशल मीडिया पर “पूकी बाबा” के नाम से मशहूर अनिरुद्ध आचार्य जी ने इस दौरान उन्होंने शादी और परिवार के महत्व को लेकर खुलकर बात की। भारती और हर्ष ने इस दौरान उनके कई सवाल पूछे, जिसके उन्होंने बिना अपने ही अंदाज में जवाब दिए।

यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, शादी के 3 साल बाद बनीं मां

First published on: Oct 10, 2024 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.