Shreyas Talpade-Alok Nath: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी विपुल अंतिल ने मुरथल पुलिस स्टेशन में कराई है। इनपर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। इन लोगों के साथ ही बताया जा रहा है कि 13 लोगों पर भी इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
क्या है पूरा मामला?
श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल पुलिस स्टेशन में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता विपुल अंतिल ने दावा किया है कि इस मामले से अभिनेता सोनू सूद का भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है। शिकायत के मुताबिक, इंदौर में रजिस्टर्ड ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी ने 50 लाख से ज्यादा लोगों के करोड़ों रुपये लेकर धोखाधड़ी की है। विपुल अंतिल ने बताया कि श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ ने इस कंपनी का प्रमोशन किया था। सोनू सूद इस कंपनी के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे।
🚨 Alok Nath, Shreyas Talpade booked for cheating investors in ‘pyramid scheme’ scam case #national #entertainment
🚨 Bombay HC orders IIM grad to hold ‘Don’t drink & drive’ banner at signal for 3 months #national
🚨 What is Virender Sehwag’s net worth? #celebrities pic.twitter.com/FRSPc3MNH9
— Buzz . Indica (@buzz_indica) January 24, 2025
लोगों को स्कीम में फंसाया गया?
विपुल अंतिल के अनुसार, कंपनी ने 6 साल तक लोगों से पैसे जमा कराए थे। इसके साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट और भी योजनाओं में ज्यादा रिटर्न का लालच दिया था। लोगों का भरोसा जीतने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स से प्रमोशन कराया गया, महंगे होटलों में सेमिनार कराए और शुरुआती निवेशकों को कुछ पैसे भी वापस किए गए। लेकिन अब कंपनी लोगों के पैसे लौटाने में आनाकानी कर रही है।
250 से ज्यादा सुविधा केंद्रों के जरिए की गई ठगी
शिकायतकर्ता के अनुसार, हरियाणा में 250 से ज्यादा सुविधा केंद्र बनाए गए थे, जिन्हें एजेंट चलाते थे, जबकि बड़े अधिकारी सिर्फ ऑनलाइन मोड पर काम करते थे। जब निवेशकों ने धोखाधड़ी का अहसास होने पर हंगामा मचाना शुरू किया, तो एजेंट सुविधा केंद्र बंद करके फरार हो गए और अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan के हमलावर पर नया ट्विस्ट, आरोपी के पिता का दावा फिंगर प्रिंट ने झुठलाया
कुल 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज
हिंदुस्तान की रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan ने पुलिस को बताया हमले की रात का आंखों देखा सच!