Shraddha Kapoor बनेंगी लावणी क्वीन! ‘छावा’ डायरेक्टर की अगली फिल्म में निभाएंगी ऐतिहासिक किरदार
Photo Credit- Instagram
EXCLUSIVE (नवीन सिंह भारद्वाज): विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद बॉलीवुड में एक और पीरियड ड्रामा की बनने के लिए तैयार है। छावा डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर अब एक नई और दमदार फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। ये फिल्म दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। वहीं खास बात ये है कि इस मूवी में श्रद्धा कपूर लीड रोल निभाती नजर आएंगी। एक्ट्रेस इस मूवी में लावणी क्वीन का ऐतिहासिक किरदार निभाने जा रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये मूवी किस पर आधारित होगी?
यह भी पढ़ें: शादी के 35 साल बाद सलमान खान की एक्ट्रेस को मिला सरप्राइज प्रपोजल, पूरा हुआ सपनों जैसा पल
श्रद्धा बनेंगी मराठी मुलगी
फिल्म की कहानी एक फेमस मराठी नॉवेल पर आधारित है। इसमें श्रद्धा कपूर मराठी नौटंकी नर्तकी का किरदार निभाएंगी। बता दें हाल ही में श्रद्धा ने लक्ष्मण उटेकर और दिनेश विजान से मुलाकात की। जहां डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को स्क्रिप्ट सुनाई। श्रद्धा को ये कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी।
किसकी बायोपिक है मूवी?
अब एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार श्रद्धा जो किरदार निभाने जा रही हैं वो प्रसिद्ध मराठी नर्तकी विट्ठाबाई भाऊ मंग नारायणगांवकर का किरदार है। विट्ठाबाई बचपन से ही लावणी, गावलान और बेदिक जैसे गीतों से जुड़ी रही थीं। उन्होंने बिना किसी डांस ट्रेनिंग के मंच पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उनके जीवन की एक अनोखी घटना तब हुई जब वे नौटंकी के मंच पर प्रस्तुति दे रही थीं और उसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। ये फिल्म योगीराज बागुल की किताब 'तमाशा: विट्ठल बाईच्या आयुष्याचा' पर आधारित होगी जो विट्ठाबाई के जीवन की सच्ची घटनाएं बताती है।
लाइन में मल्टी-स्टारर और हॉरर-कॉमेडी
खबरों के मुताबिक दिनेश विजान और लक्ष्मण उटेकर एक मल्टी-स्टारर फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। इसमें तीन सुपरस्टार नजर आएंगे। ये फिल्म 2026 या 2027 में शुरू हो सकती है। वहीं दिवाली 2025 में हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ रिलीज होगी। इसमें आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: ICU से बाहर आईं Dipika Kakar, पति Shoaib Ibrahim ने व्लॉग जारी कर दिया हेल्थ अपडेट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.