Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस ने मौत को लगाया गले! आखिरी पोस्ट में ‘बेवफाई’ का जिक्र

Shobitha Shivanna death: 1 दिसंबर की रात मशहूर एक्ट्रेस के शव मिलने की खबर ने सनसनी मचा दी है। शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस के सुसाइड करने से हर कोई हैरान था, एक्ट्रेस ने अपनी आखिरी पोस्ट में बेफवाई का जिक्र किया हुआ है।

Shobitha Shivanna Death
एक्ट्रेस ने की खुदखुशी

Shobitha Shivanna Last Post: 1 दिसंबर की रात एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी, जिसने पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। जानी मानी एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना की सुसाइड की खबर से हर कोई दंग रह गया था। महज 30 साल की उम्र  में शोभिता ने मौत को गले लगा लिया। उनको जानने वाला हर इंसान को इस खबर से धक्का लगा था, क्योंकि 2 साल पहले ही एक्ट्रेस की शादी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया था। शोभिता तो दुनिया से चली गई हैं, लेकिन अपने पीछे वो अपने परिवार को गहरे दुख में छोड़ गई हैं कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

अपार्टमेंट में मिली एक्ट्रेस की लाश 

हिट सीरीज ‘ब्रह्मागंटु’में अपने किरदार के लिए फेमस एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। 1 दिसंबर को हैदराबाद के गाचीबोवली में अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली है, जहां वो अपने पति के साथ रहती थीं। शोबिता के अचानक इस कदम से उनका परिवार बुरी तरह से टूट गया है और उन्हें गहरा सदमा लगा है।

सुसाइड नोट से खड़े किए सवाल (Shobitha Shivanna Last Post)

पुलिस को शोबिता शिवन्ना के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें जो लिखा है, वो बहुत चौंकाने वाला है। एक्ट्रेस शोबिता के घर से पुलिस को जो नोट मिला है, उसमें लिखा है, ‘अगर आप सुसाइड करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं।’ पुलिस फिलहाल इस नोट की जांच में जुटी है। लेकिन सुसाइड को लेकर इस तरह एक्ट्रेस के ख्याल ने काफी सवाल लोगों के मन में खड़े कर दिए हैं।

आखिरी पोस्ट में ‘बेवफाई’का जिक्र

शोबिता शिवन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और मौत के बाद एक्ट्रेस की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बेवफाई का जिक्र है। शोबिता शिवन्ना की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें, तो उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में एक शख्स गिटार बजा रहा है और साथ ही में ‘बेवफा हम नहीं’ गाना गा रहा है। शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस की मौत की असली वजह क्या है, वो तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 4 पर बड़ा अपडेट, ‘मुन्ना भैया’ होंगे या नहीं! Divyendu ने खुद किया खुलासा

यह भी पढ़ें: ‘फिल्ममेकर ने उनसे जबरदस्ती…’ Vikrant Massey के रिटायरमेंट पर आया को-स्टार का बड़ा बयान

First published on: Dec 02, 2024 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.