Dipika Kakar को लिवर ट्यूमर, परेशान हुईं ननद सबा, बोलीं- ‘अल्लाह पर भरोसा…’
Saba Ibrahim
Dipika Kakar Liver Tumor: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के फैंस इस समय काफी परेशान हैं और एक्ट्रेस के लिए दुआएं मांग रहे हैं। शोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि दीपिका को लिवर ट्यूमर हो गया है और कल दोपहर कपल को मुंबई के लीलावती अस्पताल जाते हुए भी स्पॉट किया गया था। ऐसे में अब दीपिका की गंभीर बीमारी को लेकर उनकी लाडली ननद सबा इब्राहिम और उनके पति का रिएक्शन आया है, भाभी के ट्यूमर के बारे में खुलकर सबा की आंखें भी छलक आईं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 4 को लेकर आई बुरी खबर, सलमान खान के फैंस का टूटेगा दिल!
दीपिका मिली सर्जरी की सलाह
दरअसल, शोएब ने व्लॉग में बताया था कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है, इस खबर से फैंस काफी परेशान हो गए थे। शोएब ने आगे बताया था कि उनको डॉक्टर ने जल्द सर्जरी कराने की सलाह दी है और जल्द ही दीपिका की सर्जरी की जाएगी। जब से दीपिका के ट्यूमर की खबर सामने आई है, टीवी इंडस्ट्री में खलबली मच गई है और खासतौर पर फैंस तो बेहद परेशान हो गए हैं।
दीपिका को ननद ने बताया मजबूत महिला
शोएब इब्राहिम के दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर की जानकारी देने के बाद अब उनकी बहन सबा ने इस पर रिएक्ट किया है। यूट्यूबर सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज ने अपने चैनल पर व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी भाभी दीपिका को एक मजबूत महिला बताया, क्योंकि उन्होंने कभी पता नहीं चलने दिया कि उनको पेट में कितना दर्द है।
ननद सबा हुईं इमोशनल
सबा और खालिद ने अपना जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सबा कहती हैं, 'मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा है कि ये सब हो रहा है। मेरी डिलीवरी अगले हफ्ते होनी है,लेकिन मेरा सारा फोकस भाभी की तबीयत पर है। इसके साथ ही सबा ने कहा, अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है, ये चीज मैंने इस टाइम पर सीखी। क्योंकि आप कितना भी रो लो, कर लो, कुछ नहीं होता, 2 दिन 3 दिन सब कर लिया।'
यहां देखें- सबा का वीडियो-
यह भी पढ़ें: Hai Junoon Review: म्यूजिक-डांस की जुगलबंदी, 20 एपिसोड की ये सीरीज कैसी? पढ़ें रिव्यू
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.