Shilpa Shirodkar Death Rumour: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। उन्होंने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक समय था जब सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह फैल गई थी। एक्ट्रेस ने ये 30 साल पुराना किस्सा फैंस के साथ अब जाकर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस झूठी खबर से उनकी फैमिली और फ्रेंड्स में भी टेंशन बढ़ गई थी। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने इसको लेकर क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Urfi Javed के बिगड़े चेहरे ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, The Traitors विनर को इंस्टा पर मिल रही नसीहत
30 साल पहले उड़ी थी अफवाह
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर साल 1995 में ‘रघुवीर’ मूवी में काम कर चुकी हैं। उसी दौरान का एक दिलचस्प किस्सा एक्ट्रेस ने 30 साल बाद शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय खबर फैल गई थी कि रघुवीर मूवी की शूटिंग के सेट पर शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अखबार में ये हेडलाइन थी, ‘Shilpa Shirodkar Shot Dead…।’
Shilpa Shirodkar recalls 1995 death hoax during ‘Raghuveer’ shoot! Newspaper claimed she was shot dead, sparking 20-25 missed calls from panicked family. 😰 A promo stunt gone too far! #ShilpaShirodkar #BiggBoss18 #Bollywood pic.twitter.com/k4Afl0utQQ
— Top Trending (@TopTrendDaily) July 21, 2025
एक्ट्रेस कुल्लू-मनाली में कर रहीं थी शूटिंग
वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब मेरे परिवार तक ये खबर पहुंची तो वो सदमे में चले गए थे। मेरे करीबियों और चाहने वालों के मुझे कॉल आने लगे थे। सब उस खबर से बेहद ज्यादा परेशान हो गए थे। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उस समय मैं अपनी मूवी की शूटिंग कुल्लू-मनाली में कर रही थी, तो तब सबको विश्वास भी हो गया था कि शायद ऐसा हुआ हो। मेरे पास एक के बाद एक फोन कॉल्स आ रहे थे और मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है।
प्रोड्यूसर ने इसे बताया था प्रचार का तरीका
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुझे फिर बाद में पता चला कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट था और फिल्म प्रोड्यूसर ने इसे प्रचार का एक तरीका बताया। बता दें एक्ट्रेस ‘दिल ही तो है’, ‘बेनाम बादशाह’, ‘किशन कन्हैया’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘तिलक’, ‘छोटी बहू’, ‘हम हैं बेमिसाल’ और ‘बेवफा सनम’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Saiyaara एक्टर Shaad Randhawa? जो मोहित सूरी की हर फिल्म के रहे साइलेंट हीरो