Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

15 साल पहले तोड़ी सगाई, अब 46 की उम्र में भी कुंवारी हैं फेमस एक्ट्रेस, कभी को-स्टार पर आया था दिल

Shilpa Shinde: 'भाभीजी घर पर है' फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे कीं। बिग बॉस की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे को घर-घर में लोग भाभी जी के नाम से जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि असल जिंदगी में अभी तक सिंगल हैं। 

Shilpa Shinde

Shilpa Shinde: छोटे पर्दे पर एक समय पर राज करने वाली एक्ट्रेस 46 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं। चाहे टीवी सीरियल हो या फिर रियलिटी शो हर जगह अपने नाम का डंका बजाने के बावजूद उम्र से पड़ाव पर भी एक्ट्रेस अकेली हैं और उनके फैंस उन्हें दुल्हन बना देखने के लिए बेताब हैं। हम बात कर रहे हैं ‘भाभीजी घर पर है’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे कीं। बिग बॉस की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे को घर-घर में लोग भाभी जी के नाम से जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि असल जिंदगी में अभी तक सिंगल हैं।

कुंवारी हैं शिल्पा शिंदे

जी हां, कॉमेडी सीरियल ‘भाभीजी घर पर है’ में अंगूरी भाबी बनकर लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाली शिल्पा शिंदे 46 साल की हैं और अब तक एक्ट्रेस ने शादी नहीं की हैं। शिल्पा का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने अपने करियर में तो काफी नेम और फेम कमाया। मगर असल जिंदगी में वो अकेली रह गईं। शिल्पा शिंदे कुंवारी हैं, मगर ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेस को कभी प्यार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री छोड़ सेक्स वर्कर बनेंगी मशूहर स्टार? नहीं है सर्जरी के बिल और कर्ज चुकाने के पैसे

को-स्टार संग टूटी सगाई

खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर होने के बाद शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कि शिल्पा शिंदे टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उन्हें भी एक समय पर अपने को-स्टार से प्यार हो गया था। टीवी सीरियल ‘मायका’ में शिल्पा की मुलाकात एक्टर रोमित राज से हुई थीं, सेट की दोस्ती जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई थी। इतना ही नहीं दोनों ने साल 2009 में सगाई भी कर ली थी, मगर शादी के कार्ड तैयार होने के कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस ने अचानक सगाई तोड़ कर सबको हिला दिया था।

शादी पर नहीं भरोसा

सगाई तोड़ने की पीछे की वजह को लेकर शिल्पा ने उस वक्त कहा था कि वो काफी ज्यादा यंग थीं और इस वजह से उन्होंने सगाई तोड़ने का फैसला किया था। उस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि वो शादी पर भरोसा नहीं करती हैं और आने वाले समय में अगर उन्हें किसी से प्यार होता भी है, तो वो रिश्ते को नाम देने के लिए शादी तो नहीं करेंगी।

कई साल बाद रोमित राज ने तोड़ी चुप्पी

शिल्पा शिंदे की सगाई टूटने की खबरें इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि कई साल बाद अब रोमित राज ने इस पर रिएक्ट किया है। शिल्पा से सगाई टूटने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने कहा, सगाई को टूटे अब 15 साल हो चुके हैं और तब से लेकर अब तक हम दोनों एक-दूसरे से नहीं मिले हैं। इस पर मैं यही कहूंगा कि जो भी होता है वो अच्छे के लिए ही होता है। बता दें कि जहां आजतक शिल्पा ने शादी नहीं की है। वहीं, रोमित ने टीना कक्कर से शादी की है और दोनों साथ में काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें:45 की उम्र में एक्ट्रेस की हॉटनेस का नहीं कोई तोड़, जवान बेटों संग देती हैं कूल पोज

First published on: Aug 07, 2024 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.