Shefali Shah In The Pride of Bharat Chhatrapati Shivaji Maharaj: दिल्ली क्राइम और डार्क कॉमेडी डार्लिंग्स जैसी फिल्मों और सीरीज में अपना टैलेंट दिखा चुकी एक्ट्रेस शेफाली शाह इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट है. शेफाली संदीप सिंह के डायरेक्शन में बन रही हिस्टोरिकल बायोपिक में नजर आने वाली हैं. इस बायोपिक का नाम ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ है.आइए आपको बताते हैं कि शेफाली कौन सा रोल निभाएंगी?
शेफाली शाह का रोल?
इस बायोपिक में ऋषभ शेट्टी लीड किरदार नजर आने वाले हैं. वो मराठा योद्धा राजा का रोल निभाएंगे. ऋषभ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ”कांतारा’ चैप्टर 1′ भी खूब धमाल मचा रही है. सूत्रों के मुताबिक, शेफाली इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की मां जीजामाता के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं. शेफाली के फिल्म की कास्ट की लिस्ट में जुड़ने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि वो इस किरदार को बखूबी निभाएंगी और फिल्म में भावनात्मक गहराई भी लेकर आएंगी. आपको बता दें कि दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है. शेफाली 52 साल की हैं और ऋषभ शेट्टी 42 साल के हैं
कब होगी फिल्म रिलीज?
‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ 21 जनवरी 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा आपको बता दें कि इस फिल्म को हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. संदीप इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर में से एक हैं. उनकी इस अपकमिंग फिल्म का उदेश्य एशिया के सबसे महान योद्धा की कहानी और उनके किरदार को बड़े पर्दे पर बखूबी उतारना है.