TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

शेफाली जरीवाला की विसरा रिपोर्ट से मिलेंगे इन सवालों के जवाब, ऐसे आएगा सामने मौत का सच

शेफाली जरीवाला की अचानक मौत का कारण, पोस्टमॉर्टम के बाद भी नहीं सुलझ पाया है। अभी भी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।

shefali jariwala death
shefali jariwala death

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डिएक अरेस्ट की आशंका जताई गई थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद भी उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं मिल पाईं हैं। डॉक्टर्स और पुलिस अब फोरेंसिक और केमिकल जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। व्रत रखने, बासी चावल खाने और दवाएं लेने जैसे कई पहलुओं की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर शेफाली की जान गई कैसे?

अब तक नहीं मिली मौत की सटीक वजह

शेफाली जरीवाला की मौत की असली वजह सामने नहीं आ पाई है। कूपर अस्पताल के पांच फोरेंसिक स्पेस्लिस्ट्स ने पोस्टमॉर्टम किया, लेकिन अब तक यह साल नहीं हो पाया कि आखिर उनके शरीर में ऐसा क्या हुआ जिससे अचानक उनकी जान चली गई। रिपोर्ट्स में शुरू में कार्डिएक अरेस्ट की बात कही गई थी, लेकिन मेडिकल जांच में अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर्स ने पोस्टमॉर्टम के दौरान टिशू सैंपल को हिस्टोपैथोलॉजी जांच के लिए भेज दिया है, जबकि विसरा को कलीना फोरेंसिक लैब में केमिकल एनालिसिस के लिए रखा गया है। पुलिस और डॉक्टरों को उम्मीद है कि इन दोनों रिपोर्ट्स के आने के बाद ही शेफाली की मौत की असली वजह का खुलास हो पाएगा।

 

एक्ट्रेस ने व्रत के बाद खाया था बासी चावल

रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 जून को शेफाली पूरे दिन व्रत में थीं और घर पर पूजा की गई थी। रात करीब 8:30 बजे उन्होंने फ्रिज में रखे हुए बासी चावल गर्म करके खाए थे। इसके बाद उन्हें एसिडिटी और बेचैनी महसूस हुई, जिसके लिए उन्होंने पेंटोप्राजोल और डोमपेरिडोन दवाएं लीं। शेफाली ने उसी दिन एक मेडिकल प्रोफेशनल से अपने घर पर एंटी-एजिंग ड्रिप भी लगवाई थी। इन सभी चीजों के कॉम्बिनेशन ने उनके शरीर पर क्या असर डाला, यह अब तक एक रहस्य बना हुआ है।

अचानक बिगड़ी थी एक्ट्रेस की तबीयत

रात करीब सवा दस बजे शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। वह बेहोश होकर गिर गईं और उनकी बॉडी में कंपकंपी शुरू हो गई। उनके स्टाफ ने तुरंत उनके पति पराग त्यागी को बुलाया, जो उस वक्त अपने डॉग को टहले के लिए ले गए थे। पराग के मुताबिक, जब वो ऊपर पहुंचे तब शेफाली की नब्ज चल रही थी, लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत गंभीर हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  Akshardham: Operation Vajra Shakti के साथ अक्षय खन्ना की धमाकेदार वापसी, जानें हमले की अनसुनी कहानी

रिपोर्ट्स का अभी भी है इंतजार

शेफाली की मौत की वजह पता करने के लिए सभी की नजरें फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट्स पर टिकी हैं। पुलिस और मेडिकल टीम को उम्मीद है कि विसरा और टिशू जांच की रिपोर्ट्स से इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझ सकेगी। शेफाली की अचानक मौत ने उनके चाहने वालों को स्तब्ध कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोग लगातार जवाब मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ के रावण यश का पत्नी राधिका संग दिखा रोमांटिग अंदाज, फैंस ने लुटाया प्यार

First published on: Jul 02, 2025 08:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.