Shama Sikander: एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपने करियर की शुरुआत तो बॉलीवुड से की, लेकिन वो सफलता न मिली जो मिलनी चाहिए थी। फिर एक्ट्रेस ने टीवी का रुख किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे वो अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। वो और कोई नहीं बल्कि शमा सिकंदर (Shama Sikander) हैं जो काम से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी खबरों में रही हैं। एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने अपनी जान देने की कोशिश भी की। आइए आज उनके बारे में जानते हैं…
इस फिल्म से किया एक्टिंग डेब्यू
हॉटनेस के लिए जानी जाने वाली शमा ने फिल्म प्रेम अगन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों जैसे ‘मन’ में आमिर खान के साथ काम किया और फिर ‘ये मोहब्बत है’, ‘अंश: द डेडली पार्ट’, ‘बस्ती’, ‘धूम धड़ाका’, ‘कॉन्ट्रैक्ट’ और ‘बाईपास रोड’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, हालांकि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड छोड़ दिया और छोटे पर्दे का रुख किया उन्होंने ‘ये मेरी लाइफ है’ शो में पूजा मेहता का किरदार निभा वाहवाही लूटी। इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। इसके अलावा उन्होंने बालवीर, सेवन और कज्जल जैसे कई टीवी शो में काम किया।
यह भी पढ़ें: पहले बोला अंकल फिर उसी से की शादी, बनी दो बच्चों की अम्मी, दिलचस्प है ‘बेबो’ की लव स्टोरी
झेला डिप्रेशन
एक इंटरव्यू में शमा ने बताया कि एक समय ऐसा आ गया था जब उन्हें डिप्रेशन हो गया था। बाइपोलर डिसऑर्डर था। उन्हें पता चला कि उनकी दादी को भी बाइपोलर डिसऑर्डर था क्योंकि यह अनुवांशिक है तो उन्हें भी हो गया। एक्ट्रेस ऐसे काम करने लगी कि लोग कहते थे कि इन पर भूत सवार हो गया है। एक्ट्रेस इतने डिप्रेशन में आ गई थीं कि उन्होंने परेशान होकर जान देने की भी कोशिश की।
आत्महत्या की कोशिश
एक्ट्रेस ने बताया कि वो इतनी परेशान हो गई थीं कि जान देने की कोशिश की। एक्ट्रेस ने आत्महत्या करने के लिए नींद की गोलियां खा ली थीं। परिवार वाले अस्पताल लेकर गए तो उन्होंने इलाज करने के लिए मना कर दिया। उन्होंने कहा कि लगता है लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की है।
बोल्डनेस से बढ़ाती हैं इंटरनेट का पारा
शमा सिकंदर अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटो और वीडियो भरे हुए हैं। बिकिनी पहन कर वो इंटरनेट का पारा हाई करती हैं। एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस से अपने फैंस का दिल चुराती रहती हैं। वहीं शमा अपने विदेशी पति के साथ भी बोल्ड फोटोशूट करवाती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: ‘गंदी हरकत करता था रिक्शावाला…’ ईव टीजिंग का शिकार हुईं नागिन एक्ट्रेस, सुनाया खौफनाक किस्सा