Shakti Kapoor Viral Video: किसी भी फिल्म में विलेन का खास रोल होता है। कई फिल्में तो ऐसी होती हैं जो विलेन की वजह से ही सुपरहिट होती है। ऐसे ही कुछ एक्टर भी हैं जिन्होंने विलेन का रोल निभा अपनी खास पहचान बनाई है। उनमें से एक नाम हैं सुपर टैलेंटेड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) का, जिनके नाम से ही लग जाता था कि फिल्म में हीरोइन सेफ नहीं है। हालांकि उनकी एक बेटी है श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जिसे उन्होंने इतने अच्छे संस्कार दिए हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करता है।
पिता-बेटी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच की बॉन्डिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। ये वीडियो आज शक्ति कपूर साहब का बर्थडे के मौके पर वायरल हो रहा है। सबसे पहले तो इस खास मौके पर हम उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हैं। अब उस वीडियो को देखते हैं जो चर्चा में बना हुआ है।
विलेन पिता ने डांसर बेटी को सिखाया ठुमका लगाना
शक्ति कपूर अपने नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो बेटी श्रद्धा कपूर संग डांस करते नजर आ रहे हैं। एक्टर अपनी बेटी की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में बिजी हैं, वहीं वो अपनी बेटी को बताते हैं कि ठुमका कैसे लगाया जा सकता है। एक्टर हिट गाने ‘शो मी द ठुमका’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अपनी औकात में रहो नहीं तो…’ AP Dhillon के बंगले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, धमकी भरा पोस्ट वायरल
ठुमका गाने पर इंजॉय करते नजर आए पिता-बेटी
श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर दोनों वैसे तो रिश्ते में बाप-बेटी हैं, लेकिन उनके बीच की बॉन्डिंग दोस्तों जैसी है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शक्ति कपूर ‘शो मी द ठुमका’ पर डांस कर रहे हैं। तभी श्रद्धा चिल्लाती हुई नजर आती हैं कि ‘बापू, ठुमका लगा रहे हो’। शक्ति कहते हैं कि ‘बेटा ठुमका लगाया नहीं मारा जाता है’। फिर श्रद्धा चिल्लाते हुए कहती हैं कि ‘मारो ठुमका’।
इन फिल्मों में शक्ति का दिखा कमाल
शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1977 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म ‘खेल खिलाड़ी का’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘कुर्बानी’ (1980), ‘रॉकी’ (1981) ‘सत्ते पे सत्ता’ (1982), ‘हिम्मतवाला’ (1983), ‘तोहफा’ (1984), ‘चालबाज़’ (1989), ‘राजा बाबू’ (1994), ‘अंदाज अपना अपना’ (1994), ‘जुड़वा’ (1997) और ‘कुली नंबर 1’ (1995) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता।
यह भी पढ़ें: ‘फेक प्रेग्नेंसी वाले लोग..’ दीपिका-रणवीर ने कराया रोमांटिक मैटरनिटी फोटोशूट, तस्वीरें देख ट्रोलर्स चुप