Shahrukh Khan Viral Video: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तबीयत खराब हो जाने से उनके फैंस परेशान हो गए हैं। बीते दिन अभिनेता अहमदाबाद में अपनी IPL 2024 टीम केआरके (KKR) को चीयर करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन हीट वेव की वजह से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में एक्टर को आनन फानन में अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। हालांकि अब वो पहले से बेहतर हैं, जिसका अपडेट उनकी दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला ने दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो बीमार होने के बावजूद भी अपने फैंस को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख किंग खान के चाहने वाले उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
डंकी स्टार का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने एक फैन को बड़े प्यार से मिलते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान वो बीमार थे, लेकिन फिर भी वो अपना बड़प्पन दिखाते हुए और उससे मिल रहे हैं। दरअसल किंग खान का एक चाहने वाला उनसे मिलने आया वो दिव्यांग था। हालांकि एक्टर की तबीयत खराब थी, लेकिन उसकी परवाह किए बिना एक्टर ने उनसे बात की हाथ मिलाया और साथ में फोटो भी खिचवाई। अभिनेता के इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है। सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनके चाहने वाले शाहरुख के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
— SrkWarriorsVideo (@WarriorsVideo) May 22, 2024
शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर आया नया अपडेट
अब शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने कहा, “खान का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। संभव है कि उन्हें आज छुट्टी मिल जाए।”
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की तबियत अब कैसी? कब डिस्चार्ज होंगे किंग खान
हुआ क्या था शाहरुख खान को
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन एक्टर शाहरुख खान अपनी अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चीयर करने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। तेज गर्मी और हीट वेव की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। दरअसल ज्यादा गर्मी होने की वजह से वो डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए।
— SrkWarriorsVideo (@WarriorsVideo) May 21, 2024
पत्नी गौरी खान और दोस्त जूही चावला भी पहुंचे अस्पताल
शाहरुख खान की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी गौरी खान अस्पताल पहुंच गई। वहीं अभिनेता की एक्टर दोस्त जूही चावला भी अपने दोस्त का हाल जानने के लिए वहां पहुंच गई। एक्ट्रेस ने अपडेट देते हुए बताया था कि अब शाहरुख की तबीयत पहले से ठीक है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindi news e24bollywood.com online