Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Shahrukh Khan के साथ Shalini Passi का क्या है कनेक्शन? गौरी संग रिश्तों पर की बात

Shahrukh Khan Shalini Passi Connection: नेटफ्लिक्स का रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि इस शो में बॉलीवुड स्टार्स की वाइव्स ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। शालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख और गौरी के बारे में बात की। आइए बताते हैं कि शाहरुख का शालिनी पासी के बीच क्या कनेक्शन है।

Srk
Srk

Shahrukh Khan Shalini Passi Connection: नेटफ्लिक्स का रियलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि इस शो में बॉलीवुड स्टार्स की वाइव्स ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। इस सीजन में सीरीज में वैसे तो कई पॉपुलर नाम नजर आए, मगर इस सीरीज में सबसे ज्यादा लाइमटाइट बटोरने वाली दिल्ली की रहने वाली शालिनी पासी थीं। दिल्ली की शालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख और गौरी के बारे में बात की। आइए बताते हैं कि शाहरुख का शालिनी पासी के बीच क्या कनेक्शन है।

कौन हैं शालिनी पासी?

सबसे पहले तो हम शालिनी पासी कौन है, उनके बारे में आपको बताते हैं। शालिनी पासी जब से ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में आई है, तभी से वो चर्चा में छाई हुई हैं। अपने लुक्स और आउटफिट से शालिनी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। शालिनी पासी के पति दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन संजय पासी हैं, जो गितनी दिल्ली के सबसे अमीर लोगों में की जाती है।

शाहरुख के बारे में बोलीं शालिनी

शालिनी पासी ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान और गौरी के साथ अपने रिश्तें को लेकर बात की। इस दौरान शालिनी ने कहा, शाहरुख खान एक शानदार इंसान हैं, वो किसी को भी अपनी फिल्म से इंस्पायर्ड कर सकते हैं, चाहे फिर वो किसी भी उम्र का शख्स क्यों न हो। जहां मुझे बिल्कुल किताब पढ़ना पसंद नहीं है, वहां वो एक बारी में कई बुक्स पढ़ लेते हैं।

गौरी संग कैसा है रिश्ता

गौरी खान के साथ रिश्ते को लेकर सवाल पर शालिनी पासी ने बताया कि ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के कुछ एपिसोड देखने के बाद गौरी ने उन्हें फोन किया था। उनको शालिनी का काम काफी पसंद आया था और उन्होंने शालिनी से कहा था कि उन्हें उन पर गर्व है।

शाहरुख खान से शालिनी का कनेक्शन

अब आप भी सोच रहे हैं कि आखिरी शालिनी का शाहरुख और गौरी से क्या नाता है, जो वो उनके बारे में इतनी सारी बातें जानती हैं। तो आपको बता दें कि शाहरुख और शालिनी के पति संजय दोस्त हैं, क्योंकि दोनों क्लासमेट रह चुके हैं। जी हां, संजय और शाहरुख दिल्ली के हंसराज कॉलेज में साथ में पढ़े हैं और यही वजह है कि दोनों परिवार एक-दूसरे के काफी करीबी है। शाहरुख और गौरी दोनों ही शालिनी-संजय की शादी में शामिल भी हुए थे।

यह भी पढ़ें: Aishwarya-Abhishek के डिवोर्स रूमर्स के बीच बोले Amitabh Bachchan, कहा- ‘आपका काम खत्म…’

First published on: Nov 21, 2024 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.