Highest Tax payer Celebrity 2024: हर साल फिल्म स्टार्स टैक्स भरते हैं और अक्षय कुमार तो टैक्स भरने के मामले में हमेशा ही सबसे आगे रहते हैं। हर साल की तरह फॉर्च्यून इंडिया ने इंडिया के टॉप टैक्स पेयर्स के नामों की लिस्ट जारी कर दी है और इस बार अक्षय कुमार, सलमान खान और विराट कोहली सब पीछे रह गए हैं। इस साल इन सभी सेलेब्स को पीछे छोड़कर भारत का सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला सेलेब्रिटी वो एक्टर बन गया है, जिसकी साल 2024 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
इस एक्टर ने भरा 92 करोड़ का टैक्स
दरअसल, फॉर्च्यून इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट सितंबर महीने में जारी की थी। हर साल भरी संख्या में फिल्म स्टार्स और सपोर्टपर्सन टैक्स चुकाते हैं और इस साल पूरे 92 करोड़ रुपये का टैक्स एक ही एक्टर ने भरा है। हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उसकी साल 2024 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन 2023 में बॉक्स ऑफिस पर इस सुपरस्टार पूरे 2600 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की।
यह भी पढ़ें: Aishwarya के तलाक को मिली मंजूरी, 18 साल बाद टूटा Dhanush से रिश्ता
दूसरे नंबर पर है ये साउथ स्टार (Highest Tax payer Celebrity 2024)
सबसे ज्यादा टैक्स चुकाकर फॉर्च्यून इंडिया की लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हैं और उनके बाद दूसरे नंबर पर साउथ एक्टर का नाम है। सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने के मामले में दूसरे पायदान पर एक्टर थलापति विजय है, जिन्होंने 2023-24 में पूरे 80 करोड़ रुपये का कर भरा है। थलापति विजय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करते हैं और उनकी देश-दुनिया में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है।
सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली एक्ट्रेस कौन?
शाहरुख खान और थलापति विजय के बाद 75 करोड़ टैक्स भरकर सलमान खान तीसरे नंबर पर हैं और 71 करोड़ के साथ अमिताभ बच्चन चौथे नंबर पर हैं। पांचवे पायदान पर विराट कोहली का नाम शामिल है, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये टैक्स दिया है। जहां एक्टर में शाहरुख खान टॉप पर हैं और इंडिया की हाई टैक्स पेयर एक्ट्रेस करीना कपूर खान हैं, जिन्होंने 20 करोड़ रुपये टैक्स भरा है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर से आई गुड न्यूज, अर्पिता-आयुष ने बटोरी लाइमलाइट